अवैध जुएं व अवैध सट्टे के विरूद्ध अभियान जारी

अवैध जुएं व अवैध सट्टे के विरूद्ध अभियान जारी

ताबडतोड कार्यवाही में 9 जुआंरी/ सटोरियें गिरफ्तार

कासगंज/,उत्तर प्रदेश:- कासगंज पुलिस अधीक्षक रोहन प्रमोद बोत्रे के नेतृत्व में जनपद के सभी थानों में अवैध जुएं व अवैध सट्टे के विरूद्ध एक अभियान चलाया जा रहा है जिसमें कासगंज पुलिस का अभियान जारी, ताबडतोड कार्यवाही में कुल 9 जुआंरी/सटोरियें गिरफ्तार, कब्जे से कुल 9120 रूपये नकद एवं जुआं/सट्टा खेलने की सामग्री बरामद।

कासगंज पुलिस अधीक्षक रोहन प्रमोद बोत्रे के कुशल निर्देशन में जनपद के सभी थानों में अवैध जुआंरियों एवं सटोरियों के विरूद्ध चलाये जा रहे

अभियान के क्रम में दिनांक 07.09.2021 की रात्रि को जनपद के थाना ढोलना एवं सिकन्दरपुर वैश्य पुलिस द्वारा की गई ताबडतोड कार्यवाही के क्रम में कुल 09 सटोरियों/जुआंरियों को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की गई है ।

गिरफ्तार अभियुक्तगण के कब्जे से कुल 9120 रूपये नकद एवं जुआं/सट्टा खेलने की सामग्री बरामद की गई है । गिरफ्तार अभियुक्तगण के विरूद्ध सम्बन्धित थाना हाजा पर अभियोग पंजीकृत कर अग्रिम कार्यवाही की जा रही है ।

गिरफ्तारशुदा अभियुक्तगण का विवरण
थाना ढोलना

1. शशि पुत्र विजयपाल ग्राम सलेमपुर लाला थाना ढोलना जनपद कासगंज।

2. डोरीलाल पुत्र भूदेव सिंह ग्राम सलेमपुर लाला थाना ढोलना जनपद कासगंज।

3. राम सिंह पुत्र मुरलीधर ग्राम सलेमपुर लाला थाना ढोलना जनपद कासगंज।

थाना सिकन्दरपुर वैश्य
1. जमुनाप्रसाद पुत्र श्यामलाल नि0 काली गढिया थाना सिकन्दरपुर वैश्य जनपद कासगंज।

2. रिषीपाल पुत्र बाबूराम नि0 ग्राम समसपुर थाना सिकन्दरपुर वैश्य जनपद कासगंज

3.कुंवरपाल पुत्र मौहकम सिंह नि0 ग्राम बरीवगवास थाना सिकन्दरपुर वैश्य जनपद कासगंज।

4. अनिल कुमार पुत्र भरत सिंह नि0 ग्राम बरी बगवास थाना सिकन्दरपुर वैश्य जनपद कासगंज।

5. प्रमोद पुत्र मुन्नालाल नि0 ग्राम बरी बगवास थाना सिकन्दरपुर वैश्य जनपद कासगंज।

6. रामकिशोर पुत्र धर्मपाल नि0 ग्राम बरी बगवास थाना सिकन्दरपुर वैश्य जनपद कासगंज।

बरामदगी कुल 9120 रूपये नकद एवं जुआँ सट्टा खेलने की सामग्री ।

संवाददाता मुकेश यादव की रिपोर्ट