हेल्थिमय मेडटेक ने सेबी के पास आईपीओ दस्तावेज जमा कराए…

हेल्थिमय मेडटेक ने सेबी के पास आईपीओ दस्तावेज जमा कराए…

नई दिल्ली, 07 सितंबर। हेल्थियम मेडटेक ने भारतीय प्रतिभूति एवं विनिमय बोर्ड (सेबी) के पास आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (आईपीओ) के लिए शुरुआती दस्तावेज जमा कराए हैं।

आईपीओ के तहत 390 करोड़ रुपये के नए शेयर जारी किए जाएंगे। इसके अलावा मौजूदा शेयरधारक और प्रवर्तक 3.91 करोड़ इक्विटी शेयरों की बिक्री पेशकश (ओएफएस) लाएंगे। बिक्री पेशकश के तहत क्विनग एक्विजिशन लि.3.9 करोड़ शेयर बेचेगी। वहीं महादेवन नारायणमणि एक लाख शेयरों की पेशकश करेगी।

नए शेयरों की बिक्री से प्राप्त राशि में 50.09 करोड़ रुपये कर्ज चुकाने के लिए इस्तेमाल किए जाएंगे। वहीं 179.46 करोड़ रुपये अनुषंगी इकाइयों में डाले जाएंगे। 58 करोड़ रुपये की राशि का इस्तेमाल अधिग्रहण और अन्य रणनीतिक गतिविधियों में किया जाएगा।

बीते वित्त वर्ष में कंपनी ने 85.43 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ कमाया था। इससे पिछले वित्त वर्ष में यह 36.76 करोड़ रुपये रहा था। वित्त वर्ष के दौरान कंपनी की कुल आय बढ़कर 726.75 करोड़ रुपये हो गई, जो इससे पिछले वित्त वर्ष में 652.38 करोड़ रुपये थी।

हिन्द वतन समाचार की रिपोर्ट