संयुक्त राष्ट्र ने किया लीबियाई सेना द्वारा बंदियों की रिहाई का स्वागत…
त्रिपोली, 07 सितंबर। लीबिया में संयुक्त राष्ट्र सहायता मिशन (यूएनएसएमआईएल) ने पूर्व स्थित सेना द्वारा बंदियों की रिहाई का स्वागत किया है। मिशन ने ट्वीट कर कहा, “यूएनएसएमआईएल 23 अक्टूबर 2020 को हुए संघर्ष विराम समझौते के तहत लीबियाई अरब सशस्त्र बलों द्वारा आठ अन्य बंदियों की रिहाई का स्वागत करता है।” उसने बताया कि सिरते के कोस्टल रोड स्थित गेट 50 पर संयुक्त सैन्य आयोग की देखरेख में आज इन बंदियों की रिहाई हुई। मिशन ने लीबिया में राष्ट्रीय सुलह, शांति एवं स्थिरता का समर्थन करने के लिए सभी बंदियों को रिहा करने का भी आह्वान किया।
हिन्द वतन समाचार की रिपोट…