जेएसडब्ल्यू स्टील का उत्पादन अगस्त में पांच प्रतिशत बढ़कर 13.77 लाख टन पर…
नई दिल्ली, 07 सितंबर। जेएसडब्ल्यू स्टील का कच्चे इस्पात उत्पादन अगस्त में सालाना आधार पर पांच प्रतिशत बढ़कर 13.77 लाख टन पर पहुंच गया। इससे प़िछले साल के समान महीने में कंपनी ने 13.17 लाख टन इस्पात का उत्पादन किया था। जेएसडब्ल्यू स्टील ने बयान में कहा कि अगस्त में उसका फ्लैट रोल्ड उत्पादों का उत्पादन आठ प्रतिशत घटकर 9.80 लाख टन से 8.99 लाख टन रह गया। वहीं अगस्त में कंपनी का लॉन्ग रोल्ड उत्पादों का उत्पादन 30 प्रतिशत बढ़कर 3.01 लाख टन पर पहुंच गया, जो अगस्त, 2020 में 2.32 लाख टन था। अगस्त में कंपनी का औसत क्षमता इस्तेमाल 92 प्रतिशत रहा।
हिन्द वतन समाचार की रिपोर्ट