PET 2021 परीक्षा पर्चा लीक: FIR की मांग…
लखनऊ 24 अगस्त। अमिताभ ठाकुर तथा डॉ0 नूतन ठाकुर ने आज उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग द्वारा आयोजित प्रारंभिक अर्हता परीक्षा (पीईटी) 2021 परीक्षा के पर्चा लीक में एफआईआर की मांग की है।
पुलिस कमिश्नर लखनऊ सहित अन्य को भेजी अपनी शिकायत में उन्होंने कहा कि उन्हें आज समय 10-12 बजे की पाली के पीईटी-2021 परीक्षा के बताये जा रहे पेपर के 11 पेज प्राप्त हुए हैं. इनमे 01 पेज मूल पेपर के पेज का फोटोकॉपी है जिस पर उत्तर भी लिखा गया है. 02 पेज में साथ-साथ एडमिट कार्ड भी दिख रहा है। उन्होंने कहा कि उनकी जानकारी के अनुसार अभ्यर्थियों को पेपर नहीं दिया गया। अतः जब अभ्यर्थियों को पेपर नहीं दिया गया तो वे पेपर पब्लिक डोमेन में कैसे आए, यह एक गंभीर प्रश्न है। इसी प्रकार फोटोकॉपी व उत्तर का मिलना सॉल्वर की भूमिका दर्शाता है तथा 02 पेज में साथ-साथ एडमिट कार्ड का मिलना भी यह दर्शाता है कि उक्त पेज परीक्षा के समय के हैं।
अमिताभ तथा नूतन ने इन 11 फोटो को अपनी शिकायत के साथ संलग्न कर इसकी जाँच कराते हुए एफआईआर दर्ज किये जाने की मांग की है।
हिन्द वतन समाचार की रिपोर्ट…