हमने मन में ठाना है पेड़ों को बचाना है…ज्योति बाबा…
जीवन की खुशहाली के लिए एक पौधा लगाएं..ज्योति बाबा…
प्रकृत को हरियाली देकर स्वस्थ वातावरण बनाएं..ज्योति बाबा…
कानपुर l कोरोना की तीसरी लहर से बचने के लिए हम सब को एक पौधा जरूर लगाना चाहिए क्योंकि दूसरी लहर में हमने ऑक्सीजन सिलेंडर न मिलने के चलते बहुत से करीबियों को खोकर ना खत्म होने वाला दर्द झेलने को अभिशप्त हो गए है उपरोक्त बात सोसाइटी योग ज्योति इंडिया के तत्वाधान में लक्ष्य संस्था के सहयोग से कोरोना मिटाओ नशा हटाओ बेटी बचाओ पेड़ लगाओ अभियान के तहत अंबेडकर प्रतिमा में आयोजित वृक्ष लगाओ जीवन पाओ कार्यक्रम के बाद कोरोना गाइडलाइंस के तहत हुई सभा में अंतरराष्ट्रीय नशा मुक्त अभियान के प्रमुख योग गुरु ज्योति बाबा ने कही,ज्योति बाबा ने आगे कहा कि इमली बेल जामुन बेर गूलर खैर शहतूत शरीफा बड़हल खिन्नी जैसे बहु उपयोगी वृक्ष आज हमारी अंधानुकरण नीति के कारण विलुप्त की कगार पर हैं अशोक अर्जुन शीशम कदंब के पेड़ों के अलावा पीपल बरगद और पाकर जैसे भरपूर ऑक्सीजन देने वाले पर्यावरण हितैषी पेड़ों की संख्या भी कम होती जा रही है पेड़ों की संपदा हमें ग्लोबल वार्मिंग सूखा बाढ़ जैसी कई प्राकृतिक आपदाओं से भी बचाती है ज्योति बाबा ने कहा कि हम विकास की अंधी दौड़ में जंगल खत्म करके पूरी फूड चेन खत्म कर देते हैं इसीलिए जरूरी है हम अपनी जियोग्राफी को समझते हुए पेड़ या अपना छोटा सा जंगल लगाएं l राष्ट्रीय संरक्षक डॉ आर पी भसीन ने कहा कि हम अपने परिस्थितिकी तंत्र को समझें और अपनी बदलती प्रवृति पर अंकुश लगाएं,प्रकृति और प्रवृत्ति के प्रति हमारी समझ जितनी बेहतर होगी हम उतना ही अपने परिस्थितिकी तंत्र को बेहतर बना पाएंगे,लक्ष्य संस्था की अनीता दुआ ने कहा कि जब तक हम सामूहिक रूप से प्रकृति के नियमों को जीवन में नहीं उतारेंगे तब तक हम कोरोना जैसी महामारी से दो-चार होते रहेंगे, बचने के लिए संकल्प के साथ एक पौधा जरूर लगाएं,कार्यक्रम का संचालन राष्ट्रीय समन्वयक हरदीप सिंह सहगल ने किया,अन्य प्रमुख विमल माधव,शब्बो,सोनम बाल्मीकि,पूजा,रेनू,रोहित कुमार इत्यादि थे l
रोहित कुमार
मीडिया प्रभारी
सोसाइटी योग ज्योति इंडिया
हिन्द वतन समाचार की रिपोर्ट…