यातायात नियमों का उल्लंघन करने वालों पर पुलिस की गिरी गाज किया ई-चालान…
सप्ताह के किसी ना किसी दिन चलेगा मेगा ड्राइव अभियान ASP सुरेश चन्द रावत…
सिद्धार्थनगर।जिले यातायात नियमों का उल्लंघन कर फर्राटा भरने वाले वाहनों,व्यक्तियों का ई-चालान व सीज करने की कार्यवाही हेतु पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थनगर द्वारा समस्त क्षेत्राधिकारी,प्रभारी यातायात पुलिस,प्रभारी निरीक्षक,थानाध्यक्ष को निर्देशित किया गया है, इसी दिशानिर्देश में आज जनपदीय पुलिस एवं यातायात पुलिस बल द्वारा एम0वी0 एक्ट के अंतर्गत 2654 वाहनों को चेकिंग किया गया तथा कुल 748 वाहनों का चालान कर ₹ 7,58,000/-शमन शुल्क वसूल किया गया। सड़क दुर्घटनाओं में होने वाली मृत्यु को रोकने हेतु दो पहिया वाहन चालकों को हेलमेट लगाया जाना बाध्य किए जाने हेतु प्रत्येक सप्ताह किसी ना किसी दिन में मेगा ड्राइव चलाया जाएगा l शत प्रतिशत दो पहिया वाहन चालकों को हेलमेट पहनना बाध्य किया जाएगा l सुरेश चन्द रावत, अपर पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थनगर द्वारा साड़ी तिराहा पर पहुंचकर दो पहिया वाहनों का सघंन चेकिंग किया गया जिससे बिना हेलमेट व बिना मास्क वालों पर कार्यवाही की गयीं।
पत्रकार-असदुल्लाह सिद्दीकी की रिपोर्ट…