सब्जी चोरी के आरोप में लड़के को निर्वस्त्र कर पीटने का वीडियो वायरल…
मुकदमा दर्ज…
लखनऊ, 19 जुलाई। कानपुर के सचेंडी इलाके में कथित रूप से सब्जी चुराने पर एक लड़के को निर्वस्त्र कर उसके हाथ बांधकर पिटाई किए जाने का वीडियो वायरल होने के बाद कई अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। अपर पुलिस अधीक्षक अष्टभुजा सिंह ने सोमवार को बताया कि एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें कई लोग एक लड़के के कपड़े उतार कर और उसके हाथ बांधकर पीटते नजर आ रहे हैं। उन्होंने कहा कि पीड़ित लड़के पर तीन दिन पहले सब्जी चोरी करने का आरोप लगा था। उन्होंने बताया कि इस मामले में पुलिस ने स्वत: संज्ञान लेते हुए एक दर्जन लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। सिंह ने बताया कि वायरल वीडियो की मदद से दो आरोपियों की पहचान होने के बाद उन्हें हिरासत में ले लिया गया है। मामले की जांच की जा रही है। पीड़ित लड़के की पहचान अभी तक नहीं हो सकी है।
हिन्द वतन समाचार की रिपोर्ट…