पुलिस ने भूख प्यास से तड़फत रही बूढ़ी मां को कराया भोजन…
बेसहारा की सहारा बनी मोहाना पुलिस…
मोहाना,सिद्धार्थनगर।थाना परिसर भटक कर आयी एक बूढ़ी औरत जिसे उसके ही बेटे ने बेघर कर दिया था और बेचारी भूख और प्यास से तड़प रही थी, ऐसे में मोहाना पुलिस उस बूढ़ी औरत का सहारा बनी जिसे महिला का0 ज्योति पांडेय व गीतांजलि सिंह द्वारा उसे भोजन कराया गया इस सराहना कार्य की क्षेत्र के लोगो द्वारा भूरी- भूरी प्रशंसा की जा रही है।भोजन कराने के बाद बूढ़ी औरत से पूछताछ किया गया तो पता चला कि उसका पुत्र ही उसको बहुत मारा पीटा है और बिना भोजन दिए घर से निकाल दिया है ।बाद पूछताछ के थानाध्यक्ष जय प्रकाश दुबे द्वारा आवश्यक कार्यवाही की जा रही है।
पत्रकार-असदुल्लाह सिद्दीकी की रिपोर्ट…