प्रधान पद के उम्मीदवार की हत्या, पुलिस जांच में जुटी…

प्रधान पद के उम्मीदवार की हत्या, पुलिस जांच में जुटी…

सुलतानपुर, 16 अप्रैल। जिले चांदा थाने के एक गांव में प्रधान उम्मीदवार की बीती रात पीट-पीट हत्या कर दी गयी। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर कार्यवाही शुरू कर दी है। पुलिस अधीक्षक डॉ विपिन कुमार मिश्र ने शुक्रवार को बताया कि बीती रात थाना चांदा क्षेत्र में अमरदेव गौतम पुत्र राम अवध गौतम निवासी फरमापुर, रामगंज बाजार से खरीदारी करके लौट रहे थे। रास्ते में शिववरन वर्मा के पुत्र राजेंद्र वर्मा व अन्य साथी से उनकी नोकझोंक हुई गयी। जिसका उलाहना लेकर अमरदेव गौतम और उनके चाचा सीताराम अपने 10-15 साथियों के साथ राजेंद्र वर्मा के पड़ोस के गांव मुन्नीपुर पहुंचे। वहां पर दोनों पक्षों में मारपीट होने लगी। इस मारपीट के दौरान अमरदेव गौतम पुत्र रामअवध गौतम के सिर में डंडे की चोट लगने के कारण गम्भीर रूप से घायल हो गए। इलाज के लिए उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया। इलाज के दौरान चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने मृतक के परिजनों की तहरीर पर आरोपित राजेंद्र वर्मा, जितेंद्र वर्मा वीरेंद्र वर्मा, एवं जगन्नाथ वर्मा पुत्र गण शिववरन वर्मा निवासी गण मुन्नीपुर एवं अन्य के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत किया है। पुलिस के अनुसार मृतक अमरदेव गौतम प्रधान पद का उम्मीदवार था, लेकिन वर्तमान लड़ाई झगड़े का संबंध प्रधानी के चुनाव से नहीं पाया गया है। मौके पर कानून व्यवस्था की स्थिति सामान्य है।

हिन्द वतन समाचार की रिपोर्ट…