पंचायत चुनाव: कोरोना प्रोटोकॉल तोड़ने पर प्रत्याशी समेत 54 लोगों पर मुकदमा दर्ज…
प्रचार वाहन, एलडीडी, साउण्ड व जनरेटर सीज…
हमीरपुर, 16 अप्रैल। जिले के मुस्करा थाना क्षेत्र के गहरौली गांव में कोरोना संक्रमण के दौरान पंचायत चुनाव में मेला मैदान में प्रचार वाहन में एलसीडी व साउण्ड लगाकर भीड़ एकत्र करने में पुलिस ने वाहन को सीज करते हुये प्रधान पद के प्रत्याशी समेत चार लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। पुलिस ने 50 अज्ञात लोगों के खिलाफ भी मामला दर्ज किया है। इस कार्रवाई से प्रत्याशियों और उनके समर्थकों में बेचैनी बढ़ गई है। प्रभारी निरीक्षक ने शुक्रवार को बताया कि आरोपितों की तलाश करायी जा रही है। मुस्करा क्षेत्र के गहरौली गांव में पंचायत चुनाव के दौरान प्रधान पद के प्रत्याशी राजकुमार राजपूत ने मेला मैदान में भीड़ एकत्र की थी। प्रचार वाहन में एलसीडी से ये अपना प्रचार कर रहे थे। तभी सूचना पाते ही प्रभारी निरीक्षक केके पाण्डेय ने पुलिस बल के साथ छापा मारा। इस कार्रवाई से प्रत्याशी और उनके समर्थकों के अलावा गांव के तमाम लोग मौके से भाग गये। प्रचार वाहन चालक भी एलसीडी छोड़ भाग गया। पुलिस ने चुनाव प्रचार वाहन एक टाटा मैजिक, एलसीडी, जनरेटर, कोडेसर, माइक और पेन ड्राइव बरामद कर सीज कर दिया है। मुस्करा थाने के प्रभारी निरीक्षक के.के.पाण्डेय ने शुक्रवार को सुबह बताया कि गहरौली गांव में पंचायत चुनाव के दौरान प्रधान पद के प्रत्याशी राजकुमार राजपूत ने कोरोना गाइड लाइन का पालन नहीं किया। भीड़ एकत्र कर एलसीडी से चुनाव प्रचार करते पाये जाने पर गुरुवार की देर रात मुकदमा लिखा गया है। प्रत्याशी के अलावा समर्थक आशीष कुमार, एलडीडी आपरेटर बासा मसौली बाराबंकी निवासी कुलदीप पुत्र माधव व बछरावां रायबरेली निवासी प्रचार वाहन मैजिक चालक शिवा पुत्र जगदीश सोनकर तथा 50 अज्ञात लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गयी है। बताया कि सभी आरोपित फरार है जिनकी धरपकड़ करने की कार्यवाही की जा रही है।
हिन्द वतन समाचार की रिपोर्ट…