वीकेंड कर्फ्यू के चलते ऑफलाइन चालान काउंटर बंद…

वीकेंड कर्फ्यू के चलते ऑफलाइन चालान काउंटर बंद…

ऑनलाइन भरना होगा चालान…

 

नई दिल्ली। राजधानी में कोरोना के लगातार बढ़ते मामलों को देखते हुए सरकार ने जहां वीकेंड कर्फ्यू लगाने का फैसला किया है वहीं ट्रैफिक पुलिस ने चालान की राशि नकद जमा कराने के लिए खोले गए काउंटर फिलहाल बंद कर दिया हैं। अब हालात सामान्य होने तक चालान राशि केवल ऑनलाइन ट्रैफिक पुलिस की वेबसाइट पर जमा की जा सकती है। जानकारी के अनुसार, दिल्ली में ट्रैफिक पुलिसकर्मी जहां औसतन पांच हजार चालान करते हैं तो वहीं सीसीटीवी कैमरों से लगभग 25 हजार चालान होते हैं। इनमें से अधिकांश चालान राशि ऑनलाइन ही जमा होती है। वहीं चालान की राशि ऑनलाइन भुगतान करने में भी लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ता था। इसी को देखते हुए बीते सप्ताह ट्रैफिक पुलिस ने नकद में चालान राशि जमा कराने की व्यवस्था करते हुए प्रत्येक सर्किल पर काउंटर खोले थे। वीकेंड कर्फ्यू के चलते काउंटर रहेंगे बंद अब केजरीवाल सरकार के वीकेंड कर्फ्यू लगाने की घोषणा के बाद इन कैश काउंटर को बंद किया गया है। ट्रैफिक पुलिस का कहना है कि हालात में सुधार होने पर इस सेवा को शुरू करने पर दोबारा विचार किया जाएगा।

हिन्द वतन समाचार की रिपोर्ट…