इस तरह से अपने एंड्रॉयड स्मार्टफोन का बैकअप बनाएं…

इस तरह से अपने एंड्रॉयड स्मार्टफोन का बैकअप बनाएं…

 

अगर आपका फोन अचानक ही क्रैश हो जाए, खो जाए या फिर चोरी हो जाए। ऐसी स्थिति में आपको नुकसान सिर्फ पैसे का नहीं है, बल्कि आपके फोन का डेटा भी गुम जाता है। इससे बचने के लिए आपको अपने फोन पर क्लाउड बैकअप एक्टिव रखने की जरूरत है, ताकि अगली बार अपने अकाउंट से लॉग इन करने पर ज्यादा से ज्यादा पुराना डेटा मिल जाए। हालांकि, इस प्रोसेस के जरिए हर चीज का बैकअप नहीं बना सकते, इसलिए आपको अपने फोन का रेगुलर बैकअप बनाते रहना चाहिए।

 

मार्केट में टाइटेनियम बैकअप और हीलियम जैसे थर्ड पार्टी ऐप्स हैं, जो आपको एंड्रॉयड स्मार्टफोन का पूरा बैकअप लेने में मदद करते हैं। लेकिन इसका इस्तेमाल हर यूजर नहीं कर पाता है। ज्यादातर यूजर्स अपने फोन का बैकअप बनाना नहीं जानते, या फिर एडीबी ड्राइवर्स इंस्टॉल करने से भी बचना चाहते हैं। ऐसे में परेशान होने की जरूरत नहीं है, इस मामले में हम आपकी मदद करेंगे। इस तरह से एंड्रॉयड स्मार्टफोन का बैकअप बनाएं…

 

क्लाउड पर बैकअप…

 

  1. अपने फोन पर सेटिंग्स ऑप्शन में जाएं। इसके बाद अकाउंट्स एंड सिंक को चुनें।

 

  1. अकाउंट्स ऑप्शन में ऑटो-सिंक डेटा पर टिक मार्क करें। इसके बाद गूगल पर टैप करें, फिर उस जीमेल आईडी को चुनें जिसके जरिए आपने फोन पर साइन इन किया था।

 

  1. यहां पर आप उन सारे विकल्प को चुन सकते हैं, जिससे गूगल संबंधित जानकारी क्लाउड से सिंक हो जाए। इसमें आपके कॉन्टेक्ट्स, फोटो, ऐप डेटा, कैलेंडर इवेंट्स, क्रोम टैब्स, आपका गूगल फिट डेटा और भी बहुत कुछ।

 

  1. पहले सेटिंग्स में जाएं, फिर बैकअप एंड रीसेट में।

 

  1. बैकअप माय डेटा को चेक करें।

 

इस तरह से ऐप डेटा और वाई-फाई पासवर्ड्स सहित फोन की सेटिंग्स आपके गूगल अकाउंट में सेव हो जाएंगे। जब भी आप इसी गूगल अकाउंट का इस्तेमाल करेंगे तब आपके सभी प्रेफरेंसेज, फोटो (गूगल प्लस के जरिए) और कॉन्टेक्ट्स अपने आप इंपोर्ट हो जाएंगे। ये डेटा निरंतर सिंक होते रहते हैं, बस आपको दूसरे डिवाइस पर उसी अकाउंट से लॉग इन करना है। लेकिन इस प्रक्रिया के जरिए मैसेज व कई और तरह के डेटा का बैकअप तैयार नहीं होता, यह आपको खुद ही करना होगा।

 

मीडिया, मैसेज और ऐप्स का सिस्टम पर बैकअप बनाना…

इसके बाद आप म्यूजिक, मूवीज और अन्य मीडिया फाइल का बैकअप तैयार करना चाहेंगे। इसका तरीका बेहद ही आसान है। अपने फोन को पर्सनल कंप्यूटर से कनेक्ट करें और माइक्रोएसडी कार्ड पर जो भी डेटा है, उसे कॉपी कर लें। यह एक मैनुअल प्रोसेस है इसलिए आपको बीच-बीच में बैकअप बनाते रहना होगा।

 

मीडिया…

 

  1. अपने फोन को यूएसबी केबल के जरिए कंप्यूटर से कनेक्ट करें। अगर आप मैक का इस्तेमाल करते हैं तो यह सुनिश्चित करें कि आपके सिस्टम पर एंड्राइड फाइल ट्रान्सफर एप्लिकेशन इंस्टॉल है।

 

  1. पर्सनल कंप्यूटर पर माय कंप्यूटर खोलें या मैक पर फाइंडर।

 

  1. एसडी कार्ड पर नेविगेट करें और उन सारे फाइल को कॉपी कर लें, जिसे अपने कंप्यूटर पर बैकअप करना है।

 

  1. एक बार जब फाइल कॉपी हो जाएं, आप अपने फोन को कंप्यूटर से डिसकनेक्ट कर सकते हैं।

 

टैक्स्ट मैसेज….

 

आप टैक्स्ट मैसेज और कॉल लॉग को भी अपने जीमेल अकाउंट पर सेव कर सकते हैं, इसके लिए आपको एसएमएस बैकअप प्लस ऐप का इस्तेमाल करना होगा। नीचे दिए गए निर्देशों का पालन करें।

 

  1. एसएमएस बैकअप प्लस डाउनलोड करें।

 

  1. ऐप खोलें और कनेक्ट पर टैप करें।

 

  1. पॉप अप में अपना जीमेल अकाउंट चुनें।

 

  1. इसके बाद एसएमएस बैकअप प्लस को अपना गूगल अकाउंट को एक्सेस करने की इजाजत दें।

 

  1. अब एक बार फिर ऐप में वापस जाएं और बैकअप पर टैप करें। इस तरह से आपके सभी टैक्स्ट मैसेज आपके जीमेल अकाउंट पर सेव हो जाएंगे।

 

  1. इसके बाद आप कभी भी वेब ब्राउजर पर जीमेल पर लॉग इन करेंगे तो बायीं तरफ आप एसएमएस नाम का नया लेबल देख पाएंगे। इस पर क्लिक करके आप अपने बैकअप किए हुए सभी टैक्सट मैसेज पढ़ सकते हैं।

 

  1. इन मैसेज को रीस्टोर करने के लिए एसएमएस बैकअप प्लस में रीस्टोर पर टैप करें।

 

  1. फिर पॉप-अप में ओके पर टैप करें।

 

  1. इसके बाद आपसे एसएमएस बैकअप प्लस को डिफॉल्ट एसएमएस एप्प बनाने के लिए पूछा जाएगा। आप यस पर टैप करें। यह मैसेज को रीस्टोर करने के लिए जरूरी है।

 

  1. अब ऐप अपने आप ही मैसेज और कॉल लॉग को रीस्टोर कर देगा। एक बार यह प्रोसेस पूरा हो जाएगा, एप्प एक पॉप-अप दिखाएगा जो आपके डिफॉल्ट एसएमएस ऐप को रीस्टोर करता है। यस चुनें।

 

ऐप्स…

अगला स्टेप है, इंस्टॉल किए हुए ऐप को रीस्टोर और बैकअप करना। नए डिवाइस पर आप पुराने गूगल अकाउंट का इस्तेमाल करके ऐप्स को बड़ी ही आसानी से फिर से डाउनलोड कर सकते हैं। गूगल प्ले में जाएं, बायीं तरफ टॉप में बने हैबर्गर आइकन (थ्री हॉरिजॉन्टल लाइन्स) पर टैप करें और फिर माई एप्स चुनें। आप वहां से पहले डाउनलोड कर चुके ऐप्स को फिर से इंस्टॉल कर सकते हैं। दूसरी तरफ, अगर आपने अपने कंप्यूटर पर बैकअप बनाया है तो उसे रीस्टोर करना ज्यादा आसान है। और इसके लिए इंटरनेट की जरूरत पड़ेगी। ऐसा करना बेहद ही सरल है।

 

  1. इएस फाइल एक्स्प्लोरर डाउनलोड करें।

 

  1. स्क्रीन की दायीं तरफ स्वाइप करें, इएस फाइल एक्स्प्लोरर के होमपेज पर पहुंचे।

 

  1. दायीं तरफ टॉप में एंड्रॉयड रॉबोट आइकन ने नीचे एप है, उसे टैप करें।

 

  1. किसी ऐप को टैप करके होल्ड कर रहें, जब तक आइकन पर चेकमार्क नहीं दिखने लगे।

 

  1. टिक-मार्क किए हुए आइकन के टॉप राइट पर क्लिक करें, इसके साथ सारे ऐप्स सेलेक्ट हो जाएंगे।

 

  1. सबसे निचले लाइन में आपको बैकअप नजर आएगा, इसे टैप करें। ऐसे करने के साथ सारे ऐप्स के एपीके फाइल्स सेव हो जाएंगे।

 

  1. यह देखने के लिए कि कौन-कौन से एपीके फाइल्स सेव हुए हैं, टॉप पर नजर आ रहे यूजर एप्स पर टैप करें। पॉप-अप में बैकअप एप्स सेलेक्ट करें।

 

  1. किसी भी ऐप की एपीके फाइल्स पर टैप करके उन्हें इंस्टॉल किया जा सकता है। इसके लिए आपको इंटरनेट की जरूरत नहीं पड़ेगी।

 

  1. इन फाइल्स की एक कॉपी अपने कंप्यूटर पर सेव करने के लिए आप अपने एंड्रॉयड फोन को यूएसबी के जरिए पीसी से कनेक्ट करें।

 

  1. आपका फोन माय कंप्यूटर में पेनड्राइव ऑप्शन की तरह नजर आएगा, इस पर क्लिक करें।

 

  1. इंटरनल स्टोरेज में जाएं, फिर बैकअप और इसके बाद ऐप्स चुनें।

 

  1. सभी एपीके फाइल्स को यहां कॉपी करके रख लें। अगर आप अपने डिवाइस को फॉर्मेट करते हैं, या फिर हैंडसेट बदलते हैं तो आप इन एपीके फाइल्स को तुरंत कॉपी कर सकते हैं। इन ऐप्स को एक बार फिर इंस्टॉल कर सकते हैं। इसके लिए उन्हें अपने फोन पर उसी फोल्डर में रखना होगा और 7 व 8 नंबर के टिप्स को फॉलो करना होगा।

 

इन सुझावों का इस्तेमाल करके आप अपने सभी कॉन्टेक्टस, टैक्सट मैसेज, मीडिया, ऐप्स, वाई-फाई पासवर्ड और अपने ऐप डेटा की कॉपी सेव कर लेंगे।

 

वैसे हर एक जरूरत की चीजों का एक-एक करके बैकअप बनाना परेशानी भरा हो सकता है। अपने फोन का बैकअप बनाने का सबसे आसान तरीका है कि थर्ड पार्टी बैकअप टूल। हमने टाइटेनियम बैकअप का इस्तेमाल किया और यह बेहतरीन है, पर इसे आपके एंड्रॉयड फोन के रूट एक्सेस की जरूरत पड़ेगी, यह आम यूजर्स के समझ में आने वाली चीज नहीं है। एवरेज यूजर्स के लिए इसका इंटरफेस बहुत ज्यादा पेंचीदा है।

 

हीलियम उन लोगों के लिए एक बेहतरीन ऐप है, जिन्हें अपने फोन पर रूटिंग की जानकारी नहीं। इसका इंटरफेस भी अच्छा है, पर यह इंटरनेशनल मैनिफेक्चरर के चुनींदा एंड्रॉयड फोन्स पर काम करता है। अगर आपने मिक्रोमक्स, कार्बन या लावा के साथ कई और कंपनियों का मोबाइल खरीदा है तो हीलियम का इस्तेमाल नहीं कर पाएंगे। इसके अलावा, हीलियम का इस्तेमाल करने के लिए आपको अपने फोन के ड्राइवर्स को कंप्यूटर पर भी इंस्टॉल करना पड़ेगा।

हिन्द वतन समाचार की रिपोर्ट…