नेग बंटवारे को लेकर सपेरों में पथराव…
दनकौर। रीलखा गांव में होली के नेग के बंटवारे को लेकर सपेरे समुदाय के दो गुटों में जमकर लाठी-डंडे चले और पथराव हुआ। इस घटना में कई लोग घायल हो गए। उनका अस्पताल में इलाज कराया गया है। पुलिस ने गांव के दीपक, नकुल, सोनू और नीरज को शांति भंग करने की आशंका में गिरफ्तार किया है।
हिन्द वतन समाचार की रिपोर्ट…