*शिकायत प्रकोष्ठ में तैनात सिपाही रिश्वत लेते हुये रंगे हाथ गिरफ्तार*

*शिकायत प्रकोष्ठ में तैनात सिपाही रिश्वत लेते हुये रंगे हाथ गिरफ्तार*

 

*आज़मगढ़।* उत्तर प्रदेश में आजमगढ़ के पुलिस कार्यालय के शिकायत प्रकोष्ठ में तैनात एक सिपाही को रिश्वत लेते हुये रंगेहाथ गिरफ्तार कर लिया गया।

पुलिस सूत्रों ने बताया कि शिकायत प्रकोष्ठ में तैनात दिलीप भारती ने दुराचार पीड़ित बालिका के अनुदान की फाइल को आगे बढ़ाने के एवज में 20 हजार रूपये की मांग की थी।

पीड़िता ने सामाजिक संगठन ‘प्रयास’ की मदद से मामले की शिकायत भ्रष्टाचार निवारण संगठन गोरखपुर में दर्ज करायी थी।

एंटी करप्शन टीम के प्रभारी निरीक्षक रामधारी मिश्र 27 मार्च को गोरखपुर से आजमगढ़ आये।

उधर पीड़ित पक्ष ने योजना के तहत पुलिस कार्यालय में तैनात आरक्षी दिलीप भारती को ऑफिस के बाहर बुलवाया।

शिकायत प्रकोष्ठ में कार्यरत सिपाही दिलीप भारती कुंवर सिंह उद्यान के पास पहुंचकर रुपए के लेनदेन कर रहे थे।

जैसे ही 20 हजार रुपये रिश्वत लिया तभी एंटी करप्शन टीम ने रिश्वत लेते समय सिपाही को दबोच लिया।

सूत्रों ने बताया कि पकड़े गए सिपाही से शहर कोतवाली में पूछताछ की जा रही है।