*दु:खद: मान्यता समिति के नवनिर्वाचित कार्यकारिणी सदस्य पत्रकार प्रमोद श्रीवास्तव की कोरोना से मृत्यु*

*दु:खद: मान्यता समिति के नवनिर्वाचित कार्यकारिणी सदस्य पत्रकार प्रमोद श्रीवास्तव की कोरोना से मृत्यु*

*मान्यता समिति के उपाध्यक्ष जफर इरशाद भी कोरोना संक्रमित, पीजीआई में भर्ती*

*पत्नी भी पाॅजिटिव, घर में ही होम क्वारंटीन: लखनऊ के पत्रकारों में दहशत का माहौल*

*एनेक्सी में कल सुबह से होगी कोरोना की जांच*

*पत्रकार प्रमोद श्रीवास्तव: बस अब यादें रह गईं* 👆

*पत्रकार जफर इरशाद: सभी चिंतित, जल्द स्वस्थ हों* 👆

*लखनऊ।* उत्तर प्रदेश राज्य मुख्यालय मान्यता प्राप्त संवाददाता समिति के 21 मार्च को हुए चुनाव में नवनिर्वाचित कार्यकारिणी सदस्य पत्रकार प्रमोद श्रीवास्तव का कोरोना से आज (शनिवार की शाम) निधन हो गया। प्रमोद जी को कोरोना संक्रमित होने के कारण एक दिन पूर्व ही मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया था।
इसके अलावा मान्यता समिति के उपाध्यक्ष जफर इरशाद को भी कोरोना संक्रमित होने के चलते पीजीआई में भर्ती कराया गया है तथा उनकी पत्नी की कोरोना रिपोर्ट पाॅजिटिव आने के बाद वे घर में ही होम कवारंटीन हो गईं हैं। पत्रकार जफर इरशाद ने जानकारी दी है कि PGI के कोविड हॉस्पिटल के प्राइवट रूम 3A में भर्ती हुआ हूँ तीन घंटे पहले‌।तीन दिन से बुख़ार हल्की ख़ासी थी, कल कोविड टेस्ट कराया शाम को ऐंटिजेन रिपोर्ट पॉजिटिव आयी। CMO ऑफिस से रात में फोन आया आपको admit होना है, मैंने तुरंत रात में ही ACS नवनीत सहगल जी को फोन लगाया कि मुझे PGI में admit होना है। सहगल साहब ने कहा अभी करवाता हूँ, रात करीब 12 बजे CMO ऑफिस से फोन आया कि आपको PGI में रूम allot हो गया है। सुबह ऐम्ब्युलन्स भी आ गयी, लेकिन मैं शाम को PGI आ गया और सारे टेस्ट के बाद अब फ्री हुआ हूँ। उन्होने लिखा है कि आप लोग मेरे स्वास्थ्य को लेकर परेशान है, मैं ठीक हूँ, आप सब के प्यार मोहब्बत का शुक्रिया।
वरिष्ठ पत्रकार अजय श्रीवास्तव ने जानकारी दी है कि कल 28 मार्च को सुबह 10-30 बजे से एनेक्सी में कोरोना की जांच होगी। उन्होने लिखा है कि At ANNEXE covid testing start at 10.30 am in 28th March please note. Request to all dear journalists to come and avail the testing facility at ANNEXE. Regards
*DIRECTOR INFORMATION*
उत्तर प्रदेश राज्य मुख्यालय मान्यता प्राप्त संवाददाता समिति के नवनिर्वाचित कार्यकारिणी सदस्य प्रमोद श्रीवास्तव के निधन को मान्यता समिति के लिए अपूर्णीय क्षति बताते हुए एलजेए (लखनऊ जर्नलिस्ट एसोसिएशन) के अध्यक्ष एवं मान्यता समिति के कोषाध्यक्ष आलोक कुमार त्रिपाठी, संयुक्त सचिव अभिषेक रंजन, एलजेए उपाध्यक्ष रवि उपाध्याय, मो. इनाम खान, उमेश मिश्रा, महामंत्री विजय आनंद वर्मा, कोषाध्यक्ष संजय कुमार पांडेय, सदस्य जितेंद्र कुमार वर्मा एवं सुनील पांडेय ने गहरा दुःख व्यक्त किया है।

*आलोक कुमार त्रिपाठी की ओर से जरुरी सूचना…*

मान्यता प्राप्त संवाददाता समिति के नवनिर्वाचित कोषाध्यक्ष एवं एलजेए अध्यक्ष आलोक कुमार त्रिपाठी ने पत्रकारों से अपील की है कि सभी साथी जो पिछले कुछ दिनों से मेरे सम्पर्क में थे, वो कुछ दिन घर पर ही रहे और गुनगुना पानी पिएं। उन्होने कहा है कि कल मैं अपनी कोरोना जांच कराऊंगा, रिपोर्ट मिलते ही सभी को सूचित करूंगा।
*”हिंद वतन समाचार” की रिपोर्ट, , ,*