सचिन पाए गए कोरोना पॉजिटिव, सोशल मीडिया पर दी जानकारी…
घर में खुद को किया क्वारंटीन…
मुंबई 27 मार्च । देश में जानलेवा कोरोना वायरस एक बार फिर अपने पैर पसार रहा है। संक्रमण के ताज़ा मामले एक बार फिर डराने लगे हैं। इसी बीच क्रिकेट के भगवान के नाम से मशहूर पूर्व भारतीय दिग्गज सचिन तेंदुलकर कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। सचिन ने खुद ट्वीट कर इसकी जानकारी दी। हालांकि, सचिन के परिवार के अन्य सदस्यों की कोरोना रिपोर्ट निगेटिव आई है। कोरोना संक्रमित होने के बाद सचिन तेंदुलकर ने कहा कि मैंने खुद को होम चरंटीन कर लिया है। इसके अलावा मैं इस महामारी से संबंधित सभी जरूरी प्रोटोकॉल को फॉलो कर रहा हूं, मैं सभी हेल्थकेयर प्रोफेशनल्स को धन्यवाद देता हूं।
तेंदुलकर हाल ही में रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज में इंडिया लीजेंड्स की कप्तानी का दारोमदार संभाल रहे थे, जिसमें भारत ने श्रीलंका को फाइनल में मात देकर खिताब अपने नाम किया था। यह सभी मैच रायपुर में हुए थे।
हिन्द वतन समाचार की रिपोर्ट…