रोहित शेट्टी की फिल्मों में कार स्टंट्स की हकीकत आई सामने…
रणवीर सिंह ने सेट से लीक किया वीडियो…
मुंबई, 13 फरवरी । रोहित शेट्टी अपनी फिल्मों में जबरदस्त ऐक्शन सीक्वेंस और कार स्टंट्स के लिए फेमस हैं। अब उनका एक मजेदार वीडियो वायरल हो रहा है। रोहित इस वीडियो में क्लाउन कार में हैं। उनको पता नहीं था कि रणवीर सिंह उन्हें शूट कर रहे थे।
रणवीर सिंह ने ये वीडियो अपने इंस्टाग्राम पर पोस्ट किया है। इसके साथ लिखा है, अपनी जॉब को बहुत सीरियसली लेते हैं। वीडियो के साथ रणवीर बोल रहे हैं, देश के सबसे सीरियस स्टंट डायरेक्टर। रोहित जब पास आते हैं तो उन्हें पता चलता है कि रणवीर का कैमरा ऑन था। वह बोलते हैं, अबे तू शूट कर रहा है? आप देखकर समझ सकते हैं कि जो कार स्क्रीन पर टकराती दिखाई देती हैं वो इन गाड़ियों के साथ विजुअल इफेक्ट होता है, असली कारें नहीं।
यह वीडियो ‘सर्कस’ के सेट्स का है। इस पर अर्जुन कपूर ने कॉमेंट किया है, बाबा मुझे लगता है कि बस ये देखने के लिए मुझे ‘सर्कस’ की एक और एंट्री लेनी पड़ेगी। रोहित शेट्टी के डायरेक्शन में बन रही फिल्म ‘सर्कस’ में रणवीर सिंह, जैकलीन फर्नांडिस और पूजा हेगड़े अहम किरदारों में नजर आएंगे।
हिन्द वतन समाचार की रिपोर्ट…