उपमुख्यमंत्री डाॅ0 दिनेश शर्मा की अध्यक्षता में आज यहां विधान भवन स्थित कक्ष संख्या…

उपमुख्यमंत्री डाॅ0 दिनेश शर्मा की अध्यक्षता में आज यहां विधान भवन स्थित कक्ष संख्या…

80 में उत्तर प्रदेश शिक्षा सेवा चयन आयोग विधेयक-2020 के ड्राफ्ट के प्रस्तावों को अंतिम रूप…

लखनऊ 05 फरवरी। उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री डाॅ0 दिनेश शर्मा की अध्यक्षता में आज यहां विधान भवन स्थित कक्ष संख्या- 80 में उत्तर प्रदेश शिक्षा सेवा चयन आयोग विधेयक-2020 के ड्राफ्ट के प्रस्तावों को अंतिम रूप दिए जाने के संबंध में बैठक आयोजित की गई।
बैठक में उत्तर प्रदेश शिक्षा सेवा चयन आयोग के गठन, स्वरूप एवं उसे शीघ्र क्रियाशील किए जाने तथा भर्ती प्रक्रिया को समयबद्ध एवं पारदर्शी तरीके से संपन्न कराने पर विस्तृत विचार-विमर्श किया गया। इस अवसर पर प्रस्तावित संशोधनों पर भी विचार विमर्श किया गया।
उपमुख्यमंत्री ने इस अवसर पर निर्देश दिया कि बेसिक शिक्षा, माध्यमिक शिक्षा तथा उच्च शिक्षा विभाग आपसी समन्वय स्थापित करते हुए शिक्षा सेवा चयन आयोग के गठन एवं उसे क्रियाशील किए जाने की कार्यवाही शीघ्र सम्पन्न की जाय।
बैठक में बेसिक शिक्षा राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) श्री सतीश चंद्र द्विवेदी, अपर मुख्य सचिव नियुक्ति श्री मुकुल सिंघल, अपर मुख्य सचिव उच्च शिक्षा श्रीमती मोनिका एस गर्ग, अपर मुख्य सचिव माध्यमिक शिक्षा श्रीमती आराधना शुक्ला, प्रमुख सचिव न्याय श्री पी0 के0 श्रीवास्तव, महानिदेशक स्कूल शिक्षा श्री विजय किरण आनंद, विशेष सचिव माध्यमिक शिक्षा श्री जय शंकर दुबे, विशेष सचिव उच्च शिक्षा श्री मनोज कुमार तथा अन्य संबंधित विभागीय अधिकारी उपस्थित थे।

हिन्द वतन समाचार की रिपोर्ट…