उ0प्र0 गोसेवा आयोग के अध्यक्ष श्री श्याम नन्दन सिंह की अध्यक्षता में आज यहां उनके कार्यालय में..

उ0प्र0 गोसेवा आयोग के अध्यक्ष श्री श्याम नन्दन सिंह की अध्यक्षता में आज यहां उनके कार्यालय में…

प्रदेश में स्थित राजकीय पशुधन प्रक्षेत्रों पर रखे गये गोवंशों तथा प्रक्षेत्रों पर किये जा रहे शोध कार्यों की समीक्षा…

लखनऊ 05 फरवरी। उ0प्र0 गोसेवा आयोग के अध्यक्ष श्री श्याम नन्दन सिंह की अध्यक्षता में आज यहां उनके कार्यालय में प्रदेश में स्थित राजकीय पशुधन प्रक्षेत्रों पर रखे गये गोवंशों तथा प्रक्षेत्रों पर किये जा रहे शोध कार्यों की समीक्षा वार्ता सम्पन्न हुई। बैठक में प्रदेश में स्थित 10 राजकीय पशुधन प्रक्षेत्रों के विषय में विस्तृत चर्चा हुई तथा प्रक्षेत्रों पर गाय के नस्ल सुधार तथा दुग्ध उत्पादकता में वृद्धि सम्बन्धी चल रहे कार्यों के सम्बन्ध में जानकारी दी गई । आयोग के अध्यक्ष श्री श्याम नन्दन सिंह ने पशुधन प्रक्षेत्रों पर किये जा रहे कार्यों की सराहना की तथा यह सुझाव दिया कि प्रत्येक प्रक्षेत्र एक ग्राम को समग्र विकास हेतु चयनित करे एवं इसकी सूचना आयोग को दी जाये। प्रथम चरण में निबलेट-बाराबंकी (चकगंजरिया), सैदपुर- ललितपुर एवं आराजीलाइन्स-वाराणसी प्रक्षेत्रों को चयनित किये जाने पर सहमति हुई।
उ0प्र0 गोसेवा आयोग के अध्यक्ष श्री श्याम नन्दन सिंह ने कहा कि इन ग्रामों का चयन कर उन्हें जैविक कृषि, पशुओं के रखरखाव, पर्यावरण स्वच्छता, महिला जागरूकता, स्वच्छ जल, शैक्षिक स्तर में सुधार, ग्रामोद्योग व अन्य सामूहिक प्रयासों से स्वाबलम्बन आदि हेतु जागरूक किया जायेगा। इन गांवों के विकास में आने वाली प्रशासनिक कठिनाइयों के निराकरण हेतु आयोग द्वारा पहल की जायेगी।
बैठक में डा0 रामपाल सिंह, निदेशक, रोग नियंत्रण एवं प्रक्षेत्र, पशुपालन विभाग, उ0प्र0, लखनऊ, डा0 अरविन्द सिंह, अपर निदेशक, गोधन विकास, पशुपालन विभाग, उ0प्र0, डा0 प्रकाश चन्द्र, उपनिदेशक, प्रक्षेत्र, पशुपालन विभाग, उ0प्र0 एवं डा0 अरविन्द राय, संयुक्त निदेशक, नगर निगम ने प्रतिभाग किया। आयोग के अध्यक्ष श्री श्याम नन्दन सिंह ने विगत छोटी दीपावली के पर्व पर गोमती नदी के तट पर स्थित झूलेलाल वाटिका में मनाये गये एक लाख गोमय के दीपोत्सव के आयोजन के सफल कार्यान्वयन हेतु डा0 अरविन्द राय, संयुक्त निदेशक, नगर निगम, लखनऊ को बधाई दी एवं उन्हें सम्मानित किया।
इस बैठक में डा0 वीरेन्द्र सिंह, सचिव उ0प्र0 गोसेवा आयोग, डा0 पी0के0 त्रिपाठी, सलाहकार, उ0प्र0गोसेवा आयोग एवं श्री राधेश्याम दीक्षित, सलाहकार, उ0प्र0गोसेवा आयोग भी उपस्थित रहे।

हिन्द वतन समाचार की रिपोर्ट…