चोरी के मामले में एक महिला और उसका बॉयफ्रेंड गिरफ्तार…

चोरी के मामले में एक महिला और उसका बॉयफ्रेंड गिरफ्तार…

3 लाख 10 हजार रुपए नगद, सोने के आभूषण के साथ कुछ दस्तावेज भी बरामद…

नई दिल्ली। साउथ दिल्ली के वसंत विहार थाने की पुलिस टीम ने घर से चोरी के मामले में एक महिला और उसके बॉयफ्रेंड को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने इनके कब्जे से 3 लाख 10 हजार रुपए नगद, सोने के आभूषण के साथ कुछ दस्तावेज भी बरामद किए। गिरफ्तार आरोपी की पहचान विक्की जो कि उड़ीसा का रहने वाला है जबकि उसकी गर्लफ्रेंड महिला आरोपी की पहचान सुचिता के रूप में की गई है। वह झारखंड निवासी बताई जा रही है। दरअसल एक महिला ने अपने घर से चोरी होने के संबंध में वसंत विहार थाने में शिकायत दर्ज कराई थी जिसमें उसने बताया कि उसके घर से किसी अज्ञात व्यक्ति ने 4 लाख रुपए और गहने चुरा लिए हैं और उसने बताया कि उसे एक महिला पर शक है जिसका नाम सुचिता है और वह अपने दो बेटों के साथ बॉयफ्रेंड के पास रहती है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी थी। मामले की गंभीरता को देखते हुए एसीपी राकेश दीक्षित ने वसंत विहार थाने के एसएचओ रविशंकर के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया जिसमें एसआई दीपक तंवर हेड कांस्टेबल सचिन कॉन्स्टेबल परवेज मुकुल और महिला कांस्टेबल राजबाला को शामिल किया गया। पुलिस ने मामले की जांच करते हुए सुचिता से पूछताछ की लेकिन वह पुलिस को गुमराह करती रही। पुलिस ने पूछताछ के बाद महिला के घर से मुथूट फाइनेंस कंपनी के दस्तावेज बरामद किए। महिला के बॉयफ्रेंड विक्की रजक द्वारा लोन लेने के लिए 7 लाख रखे गए थे पुलिस ने जांच करते हुए आरोपियों के घर से चावल के कंटेनर 3.10 लाख भी बरामद किए जिसके बाद पुलिस ने दोनों आरोपियों को पकड़ लिया और उन्हें अदालत के सामने पेश किया गया। वहीं अदालत ने दोनों आरोपियों को 14 दिनों की न्यायिक हिरासत में भेज दिया है।

हिन्द वतन समाचार की रिपोर्ट…