एयरपोर्ट परियोजना साइट से निर्माण हटाने को लेकर बैठ…

एयरपोर्ट परियोजना साइट से निर्माण हटाने को लेकर बैठ...

ग्रेटर नोएडा। नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट जेवर की साइट से स्कूल, बिजली की लाइन, माइनर आदि हटाने के मामले को लेकर गुरुवार को यमुना प्राधिकरण में बैठी हुई। बैठक में परियोजना साइट से इस तरह के निर्माण को हटाने पर चर्चा हुई।

यमुना प्राधिकरण के सभागार में गुरुवार को हुई बैठक में बिजली विभाग सिंचाई विभाग और वन विभाग के अधिकारी शामिल हुए। एयरपोर्ट साइट से स्कूल, सड़क, बिजली की लाइन, आंगनबाड़ी केंद्रों को दूसरी जगह शिफ्ट करना है। बैठक में इसको लेकर चर्चा हुई।

प्राधिकरण के सीईओ डॉ. अरुण वीर सिंह ने बताया कि सभी विभागों के अधिकारियों को बताया गया है कि परियोजना साइट से इस तरह के निर्माण को 28 फरवरी तक शिफ्ट किया जाना है। यह काम तय समय पर किया जाना है। इसको लेकर प्रदेश के मुख्य सचिव ने भी दिशानिर्देश जारी कर दिया है। समय पर परियोजना साइट खाली होने से काम में तेजी आ सकेगी। वहीं, इस मामले को लेकर शुक्रवार को कलेक्ट्रेट में भी बैठक होनी है। इस बैठक में संबंधित विभागों के अधिकारी भी शामिल होंगे।

हिन्द वतन समाचार की रिपोर्ट …