महिला के वस्त्र पहन कर लुटेरों ने बाइक लूटी…
दनकौर। मुतेना गांव का ब्रह्मजीत डीडीए में कर्मचारी है। वह रोजाना गांव से बाइक द्वारा ड्यूटी करने दिल्ली जाते हैं। बुधवार देर शाम वह ड्यूटी कर दिल्ली से गांव लौट रहे थे। तभी गांव के समीप ही व्यक्ति ने जो महिला के कपड़े पहने हुए था हाथ देकर बाइक को रुकवाया। उसने बाइक रोकी तो तभी दो लुटेरों ने उसे धर दबोचा और उसकी बाइक लूटकर फरार हो गए। पुलिस ने कोतवाली में इस संबंध में सूचना दी है।
हिन्द वतन समाचार की रिपोर्ट …