*एक किलोमीटर तक स्कार्पियो का किया पीछा*
*ताबड़तोड़ गोलियां बरसाकर कारोबारी की हत्या*
*फरीदाबाद, 23 दिसंबर।* दो लग्जरी कारों में सवार हमलावरों ने श्रमिक विहार सेक्टर-31 में दिनदहाड़े ताबड़तोड़ गोलियां बरसाकर कारोबारी की हत्या कर दी। मृतक की पहचान गांव अमीपुर निवासी कारोबारी मनोज भाटी के रूप में हुई है। हमलावरों ने करीब एक किलोमीटर तक उनकी स्कार्पियो कार का पीछा किया था। अनुमान है कि बदमाशों ने करीब 50 गोलियां चलाईं। श्रमिक विहार में रास्ते में खड़ी मोटरसाइकिल नीचे आ जाने के कारण मनोज की कार फंस गई। बदमाशों ने घेरकर उन पर गोलियां बरसा दीं। कार के अंदर ही उनकी मौत हो गई। सेक्टर-31 थाना पुलिस ने मनोज के बड़े भाई हेमराज की शिकायत पर अज्ञात हमलावरों के खिलाफ हत्या व आर्म्स एक्ट की धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज किया है।
स्वजन के अनुसार सेक्टर-31 में मनोज के दोस्त सद्दाम का प्रापर्टी का कार्यालय है। मनोज अक्सर वहां जाते हैं। दोपहर को मनोज वहीं थे। सद्दाम ने बताया कि कार्यालय के बाहर कोरोला और फार्च्यूनर कार में सवार चार-पांच युवकों की हरकतें मनोज को संदिग्ध लगीं। वे तुरंत कार्यालय से निकले और सद्दाम की स्कार्पियो कार लेकर भागे। उन युवकों ने कारों में पीछा शुरू कर दिया। कुछ प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि पीछा करते हुए हमलावर मनोज की कार पर गोलियां बरसा रहे थे। मनोज ने बाईपास से श्रमिक विहार की तरफ कार मोड़ दी। वहां जल्दबाजी में पशुओं डेयरी के बाहर खड़ी एक बुलेट मोटरसाइकिल कार के नीचे आकर फंस गई। इससे कार आगे नहीं बढ़ पाई। बदमाशों ने दोनों तरफ से उन्हें घेरकर 10-12 गोलियां चलाईं और पिस्टल लहराते हुए फरार हो गए। मनोज को चार से पांच गोलियां लगीं। उनकी मौके पर ही मौत हो गई।
उधर, सद्दाम ने सेक्टर-31 में ट्रैवल एजेंसी चलाने वाले युवक को हमले की सूचना दी। वे सभी मौके पर पहुंचे, मनोज को अपनी कार में डालकर अस्पताल पहुंचाया। डाक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। इन युवकों ने ही मनोज के स्वजन को सूचना दी। स्वजन के अनुसार मनोज भाटी फाइनेंस व प्रापर्टी का काम करते थे। साल 2019 में उन्होंने तिगांव विधानसभा चुनाव के लिए लोकतंत्र सुरक्षा पार्टी से विधायक की टिकट हासिल की थी। मगर किन्हीं कारणों से वे चुनाव नहीं लड़े। इन दिनों वे पंचायत चुनाव की तैयारी कर रहे थे। मनोज के भाई हेमराज की शिकायत पर अज्ञात हमलावरों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। हमलावरों के बारे में कुछ सुराग हाथ लगे हैं। सभी क्राइम ब्रांच जांच में जुटी हैं।