एएसपी ने दो थानों में महिला डेस्क का किया शुभारंभ…

एएसपी ने दो थानों में महिला डेस्क का किया शुभारंभ…

इटावा/उत्तर प्रदेश-: चकरनगर सरकार की मंशा के अनुरूप सर्किल के दो थानों में अपर पुलिस अधीक्षक ने महिला हेल्प डेस्क का सोमवार को फीता काटकर शुभारंभ किया गया। उक्त कार्य के दौरान एकत्रित जनता को महिला हेल्प डेस्क के संबंध में जानकारी दी। वही गरीब, असहाय, सफाई कर्मी एवं चौकीदारों में कंबल वितरित किए। सर्किल के थाना भरेह व बिठौली में बनाए गए महिला हेल्प डेस्क का सोमवार दोपहर समय एएसपी ग्रामीण ओमवीर सिंह ने फीता काटकर शुभारंभ किया। कार्यक्रम के दौरान उन्होंने कहा कि महिला हेल्प डेक्स में तैनात हमारे महिला आरक्षी से पीडित महिलाएं अपनी बात बेझिझक कर सकेंगी। जिससे महिलाओं के प्रति बढ रहे अपराधों पर अंकुश लगेगा। उक्त कार्यक्रम में मौजूद क्षेत्र की जनता से अपर ने महिलाओं को जागरूक करने की अपील की। इस दौरान अपर अधीक्षक ने सहसों थाना में दो दर्जन गरीब, असहाय, सफाई कर्मी व चौकीदारों में कंबल वितरित किए। कार्यक्रम में पुलिस क्षेत्राधिकारी चकरनगर मस्सा सिंह, भरथना चंद्रपाल सिंह, सैंफाई आलोक प्रसाद, प्रभारी निरीक्षक सहसों मुकेश बाबू चौहान, बिठौली बलिराज शाही, भरेह अतुल कुमार लखेरा सहित संबंधित थानों के उप निरीक्षक व पुलिस आरक्षी मौके पर मौजूद रहे।

पत्रकार नितेश प्रताप सिंह की रिपोर्ट…