अमित शाह पर ममता का पलटवार..
गलत तथ्य बोलकर बंगाल के लोगों का न करें अपमान…
पश्चिम बंगाल में विधानसभा चुनावों से पहले राजनीतिक सरगर्मियां तेज हो गई हैं।बीजेपी के वार-पलटवार के बीच सोमवार को मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में अपनी पार्टी की उपलब्धियां गिनाईं और बीजेपी पर हमला बोला,उन्होंने बताया कि पश्चिम बंगाल सरकार की द्वारे सरकार योजना जिसे 1 दिसंबर 2020 से शुरू किया गया था,वह कैंप 25 जनवरी 2021 तक चलेगा।
उन्होंने बताया कि करीब 20 हजार कैंप बनाए गए हैं,यह भारत में एक नया मॉडल है।सरकार की 12 स्कीम इसके तहत चल रही हैं जिसमें स्वस्थ साथी,कन्याश्री,रुपोश्री,100 डिनेरकाज इत्यादि।प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान ममता बनर्जी ने गृह मंत्री अमित शाह पर भी हमला बोला, उन्होंने कहा कि गलत तथ्य बोलकर अमित शाह बंगाल के लोगों का अपमान न करें।
ममता बनर्जी ने कहा कि हम सीएए, एनआरसी के खिलाफ हैं,किसी को भी देश छोड़कर जाने की जरूरत नहीं है।मैं गृह मंत्री अमित शाह के आरोपों का जवाब कल दूंगी।केंद्र सरकार लोगों में भ्रम फैला रही है, उन्होंने कहा कि गृह मंत्री अमित शाह एक का होकर बात कर रहे हैं,उन्हें झूठ बोलना शोभा नहीं देता है।
प्रेस कॉन्फ्रेंस में अपनी पार्टी टीएमसी की उपलब्धियां गिनाते हुए ममता बनर्जी ने कहा कि कुछ ब्लॉक्स में सभी आईएएस,जिलाधिकारी, WBCS और अन्य सरकारी अफसर रात के 9 बजे तक काम कर रहे हैं।20 दिसंबर 2020 तक करीब 1 करोड़ 12 लाख लोग 11,056 कैंपों में शामिल थे।सारे वॉलंटियर्स, डीएम, एसडीओ और पुलिस 1 करोड़ लोगों की मदद कर रहे हैं।
गौरतलब है कि शनिवार और रविवार को दो दिन के लिए गृह मंत्री अमित शाह बंगाल के दौरे पर थे,उन्होंने इन दो दिनों में रोड शो से लेकर बंगाल की धरती की महान हस्तियों को नमन कर टीएमसी सरकार पर हमला बोला।
रविवार को उन्होंने बोलपुर में रोड शो किया,रोड शो में उमड़े जनसैलाब को देखकर अमित शाह ने कहा कि उन्होंने ऐसा रोड शो जीवन में नहीं देखा है।शाह ने कहा था कि बंगाल की जनता अब बदलाव चाहती है।रोड शो में भीड़ से बीजेपी और अमित शाह बेहद खुश हैं ,उन्हें उम्मीद है कि जो लोग उन्हें देखने के लिए आए हैं,वो अगले साल होने वाले चुनावों में उन्हें वोट जरूर देंगे।लेकिन क्या ये सब इतना आसान है।
शाह ने कहा था, बंगाल में 27 साल कम्युनिस्टों का शासन चला, 10 साल ममता को दिए लेकिन प्रदेश में विकास, शांति है क्या? हिंसा कम हुई है क्या? बेरोजगारी घटी है क्या? अमित शाह ने लोगों से बीजेपी के लिए समर्थन मांगते हुए कहा कि मैं आपको वादा करता हूं एक मौका नरेंद्र मोदी को दे दो,5 साल के अंदर हम शोनार बांग्ला बना देंगे।
शाह के दौरे के पहले दिन यानी शनिवार को मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को जबरदस्त झटका मिला,मिदनापुर की रैली में तृणमूल कांग्रेस के कई विधायक, एक सांसद, पूर्व सांसद और CM ममता बनर्जी के खास रहे शुभेंदु अधिकारी बीजेपी में शामिल हो गए।बीजेपी की बढ़ती ताकत को देखते हुए ममता बनर्जी ने घरेलू बनाम बाहरी की बहस तेज कर दी है,इसी सिलसिले में टीएमसी जगह जगह छोटी रैलियां करके अमित शाह के दौरे को बंगाल का अपमान बता रही है।
हिन्द वतन समाचार की रिपोर्ट…