Corona के नए रूप का कहर…
UK से आने वाली फ्लाइट्स पर 31 दिसंबर तक रोक…
यूके में कोरोना की मौजूदा स्थिति को देखते हुए,भारत सरकार ने फैसला लिया है कि यूके से भारत आने वाली सभी उड़ानें 22 दिसंबर रात 11:59 बजे से 31 दिसंबर रात 11:59 बजे तक अस्थायी रूप से निलंबित रहेंगी। नागरिक उड्डयन मंत्रालय के द्वारा जारी बयान के मुताबिक एहतियात के तौर पर जो भी यात्री 22 दिसंबर को 23.59 बजे से पहले भारत पहुंच रहे हैं,उन्हें भारत पहुंचने पर आरटी- पीसीआर परीक्षण कराना होगा।
ब्रिटेन में कोरोना का खतरनाक स्ट्रेन
बता दें,ब्रिटेन कोरोना महामारी के सबसे बुरा दौर से गुजर रहा है।ब्रिटेन पर कोरोना वायरस का नया रूप कहर बरपा रहा है।ब्रिटेन से ऐसा ही एक मरीज इटली पहुंचा तो वहां भी लोग दहशत नें आ गए।इटली के स्वास्थ्य मंत्रालय ने इस महत्वपूर्ण जानकारी की पुष्टि करते हुए लोगों को कोरोना वायरस संक्रमण से सावधान रहने की अपील की है,वहां के हेल्थ डिपार्टमेंट ने बताया कि देश के एक मरीज में कोरोना का वही खतरनाक स्ट्रेन देखने को मिला है जिसने ब्रिटेन वासियों को दहशत में डाल दिया है।
हिन्द वतन समाचार की रिपोर्ट…