एक सप्ताह के अंदर दूसरे बच्चे की लापता लाश मिलने से हड़कंप…
बिहारशरीफ । इन दिनों नालंदा जिले में अपराधिक घटनाओं में बेतहाशा वृद्धि हुई है। बुधवार को नालंदा जिले के चंडी थाना क्षेत्र में 7 दिनों के अंदर दूसरी बार लापता बच्चे की लाश मिलने से पूरे क्षेत्र में सनसनी फैल गई है। पिछले शुक्रवार को मुहाने नदी में एक 5 साल के बच्चे की लाश मिलने का मामला शांत भी नहीं हुआ था कि बुधवार को इसी थाना क्षेत्र के जलालपुर गांव से मंगलवार से लापता एक किशोर की लाश बरामद की गई। आशंका जताई जा रही है कि हत्या कर शव को खाई में फेंक फेंक दिया गया है। प्राप्त समाचार के अनुसार चंडी थाना क्षेत्र के जलालपुर गांव के रंजन कुमार के 14 वर्षीय पुत्र आदित्य राज मंगलवार शाम को अचानक गांव से गायब हो गया था। घर वाले व पड़ोसियों ने काफी खोजबीन की लेकिन लापता युवक का कोई सुराग नहीं मिला।
बताया जाता है कि बुधवार को रैठा के रास्ते में खाई में एक बच्चे की लाश होने की खबर मिली तो। लापता किशोर के परिजन किसी अनहोनी की आशंका से पहुंचे तो देखा कि उनके बेटे की है ।आशंका व्यक्त की जा रही है कि छात्र को अगवा कर उसकी हत्या कर शव को ठिकाने लगा दिया गया है। पुलिस घटना स्थल पर पहुंच कर पूरे मामले की छानबीन करने में जुटी है। पुलिस के समक्ष चुनौती है कि एक सप्ताह के अंदर इस तरह की दूसरी हत्याकांड की गुत्थी सुलझा पाती है या नहीं?
हिन्द वतन समाचार की रिपोर्ट…