किन्नर के खेत से पंपसेट चोरी…

किन्नर के खेत से पंपसेट चोरी…

मोदीनगर। निवाड़ी थानाक्षेत्र के गांव खिदौड़ा से किन्नर के खेत से चोरों ने पंपसेट चोरी कर लिया। किन्नर ने इस संबंध में थाने में तहरीर दी है। मुरादनगर निवासी किन्नर सुदंरी की गांव खिदौड़ा में कृषि भूमि है। वह बंटाईदार से खेती करवाती है। सुंदरी देवी ने बताया कि फसल में पानी लगाने के लिए नया पंपसेट लिया था। जिसे बदमाश मंगलवार रात को चोरी करके ले गए। पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

हिन्द वतन समाचार की रिपोर्ट…