बैंक से लोन दिलाने के नाम धोखधड़ी, 95 हजार की टप्पेबाजी…

बैंक से लोन दिलाने के नाम धोखधड़ी, 95 हजार की टप्पेबाजी…

रायबरेली। जनपद में साइबर क्राइम अपराध सहित अब लगातार टप्पे बाजो के हौसले बुलंद देखने को मिल रहे हैं। लगातार एक न एक घटना रोज प्रकाशित हो रही है। एक ऐसा ही मामला ऊंचाहार क्षेत्र में प्रकाश में आया जहां बैंक से विजनेश के लिए लोन दिलाने के नाम पर टप्पेबाजो के झांसे में फंसे दो छोटे दुकानदार संचालको का 95 हजार रूपए की टप्पेबाजी करके टप्पेबाज फरार हो गए है। जिसकी लीखित शिकायत पर पुलिस जांच पड़ताल में जुट गई है।
जानकारी अनुसार ऊंचाहार कोतवाली के अन्तर्गत गांव बाबूगंज निवासी प्रेमचन्द्र उर्फ पप्पू पुत्र शिवप्रसाद से 50 हजार रूपए व बाबूगंज निवासी रामसजीवन पुत्र भगौती से 45 हजार रूपए पांच पांच लाख लोन दिलाने के नाम पर दोनो पीड़ितो से लेकर एक जालसाज दूसरे जालसाज की मदद से पार करके फरार हो गया।जिसमे दोनो बाबूगंज बाजार मे ही छोटी दुकान करते थे जिनके द्वारा विजनेश के कारोबार के लिए यूको बंैक से संपर्क साध ही रहे थे कि जगतपुर थाना क्षेत्र के व्यक्ति के द्वारा बछरावां के युवक से मिलाकर लोन पास करवाने के नाम के लिए प्रपत्र लिया।जिसके बाद प्रपत्र लेने के उपरांत खाते में जमा पैसों मे कम से कम 45 हजार बताया।जिसके बाद दोनो से बैंक के बैरंग चेको मे हस्ताक्षर उपरांत उनको रायबरेली बुलाया जबकि स्वयं दोनो जालसाज बाबूगंज के यूको बैंक का शाखा में पहुंचकर पैसा निकालकर फरार हो गए।जिसके बाद मोबाइल तक स्विचआफ कर लिया है। पीड़ितो की सूचना पर पुलिस बैंक से शीशी कैमरा की मदद से जालसाजो तक पहुंचने की दावा कर रही है।

हिन्द वतन समाचार की रिपोर्ट…