यूरिया खाद की किल्लत किसान परेशान…
जब खाद व बीज ही नही समय पर मिलेगा तो पैदावार तक कम होगा- किसान…
रायबरेली। किसानो की जहां गेहूं की बोआई का समय चल रहा है, वहीं किसानो को यूरिया खाद तक साधन सहकारी समितियो में नही मिल पा रहा है। जानकारी अनुसार ऊंचाहार ब्लाक के अन्तर्गत साधन सहकारी समिति अकोड़िया, अरखा, ऊंचाहार, प्रहलादपुर, रामसाण्डा, किसुनदासपुर, सवैयाहसन, मतरौली, सराय सहिजन आदि मे यूरिया खाद समेत जरूरती किसानो की खाद बीज तक की किल्लत होने पर किसान परेशान है। जिसमे किसान राजेन्द्र यादव ने बताया कि किसानो के साथ इन दिनो बहुत परेशान किया जा रहा है। जब खाद व बीज ही नही समय पर मिलेगा तो पैदावार तक कम होगा।
वहीं देवनाथ पाल ने बताया कि किसानो को समय समय पर यदि खाद बीज मिल जाए तो अच्छा होगा। जिन्होने मौजूदा सरकार के द्वारा किसानो के साथ विभागीय अधिकारी परेशान करते है। उधर एसडीएम ने बताया कि खाद की किल्लत को लेकर विभागीय अधिकारियो से बातचीत करके समस्या का समाधान करने का प्रयास किया जाएगा।
हिन्द वतन समाचार की रिपोर्ट…