शाहजहांपुर थाना कांट पुलिस ने खोये हुए बच्चे को किया परिवारजनो के सुपुर्द…

शाहजहांपुर थाना कांट पुलिस ने खोये हुए बच्चे को किया परिवारजनो के सुपुर्द…

शाहजहांपुर – महिलाओ/बालिकाओ/बालको के सम्मान, सुरक्षा एवं संरक्षा के प्रति श्री एस. आनन्द पुलिस अधीक्षक शाहजहाँपुर के निर्देशन में प्रत्येक समस्या को गम्भीरता पूर्वक लेकर उनका तत्काल निस्तारण करने हेतु जनपदीय पुलिस को आवश्यक व कडे दिशा निर्देश दिये गये है।

इसी क्रम में आज दिनांक 08.12.20 को बालक जोकि मन्द बुद्धि है जिसका नाम आकाश पुत्र रमेश नि0 ग्राम दहमू थाना उझानी जिला बदायूँ वर्तमान पता मो0 जलविहार थाना लाजपतनगर नई दिल्ली जो कि निनांक 06.12.20 को दिल्ली से ग्राम जमुनिया रिश्तेदारी मे आया था । दिनांक 08.12.20 को जमुनिया से अपने मामा के गाँव ग्राम बाराकलां खुर्द जा रहा था । रास्ता भटककर ग्राम भैसटाखुर्द गया था । भैसटाखुर्द से अध्यापक श्री विजयकान्त द्वारा पुलिस को सूचना दी गयी । सूचना पर पुलिस द्वारा तत्काल बच्चे के पास पहुचकर परिजनों के बारे मे जानकारी की परंतु विक्षिप्त होने के कारण बच्चा कुछ भी नही बता पा रहा था। पुलिस द्वारा बच्चे को थाना कांट पर लाया गया तथा बच्चे के परिजनों के बारे में जानकारी की जाने लगी । इसी दौरान पुलिस द्वारा 1098 चाइल्ड हेल्प लाइन पर दी गयी थी । सूचना पर चाइल्ड हेल्पलाइन से श्री अजय शुक्ला व श्रीमती मृदुल लता थाना पर पहुँचे।

थाना कांट पुलिस व चाइल्ड हेल्पलाइन टीम के अथक प्रयास से बच्चे के परिजनों की जानकारी कर बच्चे आकाश को उसके (मामा) कमल यादव पुत्र रामनरेश सिंह नि0 ग्राम बाराकलां खुर्द थाना कलान शाहजहाँपुर व राजकुमार को थाना कांट पर बुलाकर उनके सुपुर्द किया गया।

पुलिस द्वारा किये गये इस कार्य के लिये जनता द्वारा शाहजहाँपुर पुलिस की भूरि-भूरि प्रशंसा की गयी।
*“शाहजहाँपुर पुलिस महिलाओ/बालिकाओ/बालको के सम्मान एवं सुरक्षा हेतु सदैव तत्पर है।

पत्रकार- दीपक कुमार की रिपोर्ट…