क्राइम ब्रान्च की संयुक्त टीम द्वारा सूचना के आधार पर शेरवा गांव के पासघेरा बन्दी…

क्राइम ब्रान्च की संयुक्त टीम द्वारा सूचना के आधार पर शेरवा गांव के पासघेरा बन्दी…

आजमगढ़/ दिनांक 27-11-2020 की रात्रि थाना सरायमीर एवं क्राइम ब्रान्च की संयुक्त टीम द्वारा सूचना के आधार पर शेरवा गांव के पासघेरा बन्दी की गई तो बदमाश द्वारा पुलिस टीम पर जान से मारने की नियत से फायरिंग कर दी, जिसमें 01 उप निरीक्षक, 01 आरक्षी घायल हो गये तथा कई पुलिस अधिकारियो के बुलेट प्रुफ जैकेट में गोली लग गयी, जो बाल-बाल बच गये। पुलिस टीम द्वारा आत्मरक्षार्थ की गयी कार्यवाही में पुरस्कार घोषित अपराधी सूर्यांश घायल हो गया, सभी घायलो को उपचार हेतु अस्पताल ले जाया गया, जहाँ उपचार के दौरान चिकित्सको द्वारा घायल अभियुक्त सूर्यांश को मृत घोषित कर दिया गया। अभियुक्त के कब्जे से 02 अवैध पिस्टल, 21 खोखा कारतूस आदि बरामद हुये।
उल्लेखनीय है कि मृत अभियुक्त शातिर किस्म का अपराधी था, जिसके विरूद्ध जनपद आजमगढ़, मऊ के विभिन्न थानो पर हत्या, हत्या का प्रयास, लूट, रंगदारी, आम्र्स एक्ट आदि के 14 अभियोग पंजीकृत है तथा अभियुक्त थाना तरवां क्षेत्र के ग्राम बांसगांव प्रधान की हत्या में थाना तरवां पर पंजीकृत मु0अ0सं0 127/2020 धारा 302/504/ 506/34 भादवि व 3(1)द, ध व 3(2)5 एससी एसटी एक्ट में वाछिंत चल रहा था। जिसकी गिरफ्तारी हेतु अपर पुलिस महानिदेशक वाराणसी जोन से 01 लाख रूपये, व उ0प्र0 शासन स्तर से 02 लाख रूपये कुल 03 लाख रूपये का पुरस्कार घोषित था। इस सम्बन्ध में जनपद आजमगढ़ पुलिस द्वारा आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है।
मृत अभियुक्त
1- सूर्यांश पुत्र राजेश उर्फ गुड्डू निवासी बासगांव थाना तरवा जनपद आजमगढ़।
बरामदगी
1-02 अवैध पिस्टल, 21 खोखा कारतूस आदि।

हिन्द वतन समाचार की रिपोर्ट…