आत्मरक्षार्थ की गयी कार्यवाही में पुरस्कार घोषित अपराधी रोशन उर्फ किट्टू उर्फ बाबू मृत…

आत्मरक्षार्थ की गयी कार्यवाही में पुरस्कार घोषित अपराधी रोशन उर्फ किट्टू उर्फ बाबू मृत…

वाराणसी/ दिनांक 26.11.2020 को सायं थाना जैतपुरा एवं क्राइम ब्रान्च की संयुक्त पुलिस टीम द्वारा सूचना के आधार पर डाट पुल सरैया के पास चेकिंग के दौरान मोटर साइकिल सवार बदमाश को रोकने का प्रयास किया गया, तो बदमाश ने पुलिस टीम पर जान से मारने की नियत से फायरिंग कर दी, जिसमें 01 उप निरीक्षक, 01 आरक्षी घायल हो गये। पुलिस टीम द्वारा आत्मरक्षार्थ की गयी कार्यवाही में पुरस्कार घोषित अपराधी रोशन उर्फ किट्टू उर्फ बाबू घायल हो गया। घायलों को उपचार हेतु अस्पताल ले जाया गया, जहाॅ उपचार के दौरान चिकित्सको द्वारा अभियुक्त रोशन उर्फ किट्टू को मृत घोषित कर दिया गया। अभियुक्त के कब्जे से 02 अवैध पिस्टल, भारी मात्रा में कारतूस व 01 मोटर साइकिल बरामद हुयी। घायल पुलिस कर्मियों को उपचार हेतु अस्पताल भेजा गया।
उल्लेखनीय है कि मृत अभियुक्त शातिर किस्म का अपराधी था, जिसके विरूद्व जनपद वाराणसी, जनपद गाजीपुर के विभिन्न थानों में चोरी, लूट, डकैती, हत्या का प्रयास, हत्या, रंगदारी, आम्र्स एक्ट, गैंगेस्टर एक्ट आदि के लगभग 03 दर्जन अभियोग पंजीकृत है तथा अभियुक्त द्वारा दिनाॅकः 28.08.2020 को थाना जैतपुरा के चैका घाट पर डबल मर्डर की घटना तथा दिनाॅकः 15.11.2020 को चैक सर्राफा व्यापारी के घर में घुसकर उनको पिस्टल दिखाकर रंगदारी की माॅग की गयी थी। मृत अभियुक्त जनपद वाराणसी के कई थानो पर पंजीकृत अभियोगों में वाॅछित चल रहा था, जिसकी गिरफ्तारी हेतु 01 लाख रूपये का पुरस्कार घोषित था। इस संबंध में जनपद वाराणसी पुलिस द्वारा विधिक कार्यवाही की जा रही है।
मृत अभियुक्त
1-रोशन उर्फ किट्टू उर्फ बाबू निवासी बड़ी पियरी थाना चैक, जनपद वाराणसी।
    बरामदगी
1-02 अवैध पिस्टल, भारी मात्रा में कारतूस।
2-01 मोटर साइकिल।

हिन्द वतन समाचार की रिपोर्ट…