*पुलिस ने ड्रोन कैमरे से अभियान चलाकर बिना मास्क लगाए लोगों का काटा चालान*
*हाईकोर्ट व शासन की ओर से मास्क लगाना किया गया अनिवार्य*
*कानपुर।* शहर में लगातार बढ़ते कोरोना के केस निकलने के बाद भी बेपरवाह लोग अपनी लापरवाही नहीं छोड़ रहे हैं। कोविड गाइडलाइन का उल्लंघन करते हुए बिना मास्क लगाए का चालान करने के लिए पुलिस ने अनोखा रास्ता निकाला। शुक्रवार को पुलिस ने ड्रोन कैमरे से अभियान चलाकर कार्रवाई शुरू की। बड़ा चौराहा,शिवाला बाजार,मेस्टन रोड,परेड,माल रोड आदि क्षेत्रों में एसपी पूर्वी व कोतवाली की फोर्स ने नियम तोड़ने वालों के खिलाफ चालान की कार्रवाई की।
एसपी पूर्वी राजकुमार अग्रवाल ने बताया कि हाईकोर्ट व शासन की ओर से मास्क लगाना अनिवार्य किया गया है। इसी के चलते कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए लोगों को जागरूक करने के साथ ही बिना लगाए लोगों के चालान किए जा रहे हैं। ड्रोन कैमरे से भीड़ में भी बिना मास्क लगाए लोगों पर आसानी से नजर रखी जा सकती है। इसी वजह से ड्रोन कैमरे की मदद से चालान किए जा रहे हैं। यह अभियान पूरे शहर में चल रहा है। कोतवाली थाना प्रभारी संजीवकांत मिश्र ने बताया कि सुबह 11 बजे से एक बजे तक करीब 70 लोगों के चालान किए जा चुके हैं।
कोविड.19 का संक्रमण लगातार बढ़ रहा है। इसे लेकर हर विभाग जागरूकता अभियान भी लगातार चला रहा है लेकिन लोग हैं कि संभलने को तैयार ही नहीं है।
सेंट्रल स्टेशन पर भी यात्रियों से हाथ जोड़कर आरपीएफ ने मास्क बांटे
सेंट्रल स्टेशन पर भी यात्रियों की यही स्थिति है। इसे लेकर शुक्रवार को आरपीएफ ने अभियान चलाया और हाथ जोड़कर लोगों को मास्क बांटे। ट्रेनों में सफर के दौरान यात्री लापरवाही कर रहे हैं। इस पर शुक्रवार को आरपीएफ इंस्पेक्टर प्रद्युम्न कुमार ओझा ने अपनी टीम के साथ सेंट्रल स्टेशन पर अभियान चलाया। ट्रेनों से आने वाले यात्रियों को हाथ जोड़कर मास्क की अहमियत बताई और फिर उन्हें मास्क देकर लगाने को कहा।