कुशीनगर एलआईयू पासपोर्ट जाँच में भारी भ्रष्टाचार…
लखनऊ 27 नवम्बर। एक्टिविस्ट डॉ नूतन ठाकुर ने कुशीनगर में एलआईयू विभाग में गंभीर भ्रष्टाचार के संबंध में जाँच की मांग की है।
डीजीपी एच सी अवस्थी तथा अन्य अधिकारियों को भेजी अपनी शिकायत में नूतन ने कहा कि उन्हें भेजे गए 2 पत्रों के अनुसार कुशीनगर में एलआईयू विभाग के इंस्पेक्टर अजय त्रिपाठी तथा पासपोर्ट सेल प्रभारी उपनिरीक्षक अरविन्द कुमार राय द्वारा पासपोर्ट सत्यापन के नाम पर अवैध धन उगाही की जा रही है। इन लोगों द्वारा प्राइवेट एजेंट तथा दलालों के माध्यम से पासपोर्ट सत्यापन के नाम पर पैसा वसूलने के आरोप हैं। पत्र में 8 कथित दलाल अम्बा चौबे, विष्णु शर्मा, मजहर, प्रमोद सिंह, अशोक शर्मा, विजय शर्मा, मुन्ना शर्मा तथा कमलेश यादव के नाम व मोबाइल नंबर दिए गए हैं। इनमे कई के फोटो भी प्रेषित किये गए हैं। इसी तरह अशोक शर्मा की विडियो भेजी गयी है जिसमे वे एक व्यक्ति से पैसे लेते दिख रहे हैं।
पत्र के अनुसार आवेदनपत्र की प्रिंट आउट निकाल कर इन दलालों को दिए जाते हैं, जो आवेदकों से संपर्क कर रु० 1500-2000 की वसूली करते हैं। इनमे प्रति आवेदन एलआईयू इंस्पेक्टर द्वारा रु० 400 लेने तथा इस प्रकार लगभग रु० 10 लाख प्रति माह की आमदनी होने की बात कही गयी है। नूतन ने इसकी जाँच कराते हुए दोषी व्यक्तियों के खिलाफ वैधानिक कार्यवाही किये जाने की मांग की है।
हिन्द वतन समाचार की रिपोर्ट…