*बिना मास्क के पकड़े गए तो देना ही पड़ा 2 हजार का जुर्माना,*

*बिना मास्क के पकड़े गए तो देना ही पड़ा 2 हजार का जुर्माना,*

*कोई दलील नहीं आई काम*

*नई दिल्ली।* राजधानी दिल्ली में मास्क नहीं लगाने को लेकर चालान की राशि को 500 से बढ़कर 2000 कर दी गई है. लेकिन लोग हैं कि अब भी बाज नहीं आ रहे. दिल्ली के कनॉट प्लेस इलाके में शनिवार को ऐसे कई लोग मिले जिन्होंने मास्क नहीं पहन कर नियमों का उल्लंघन तो किया ही साथ ही ज़िरह करने में भी पीछे नहीं रहे. हालांकि इनकी कोई दलील काम नहीं आई. इन लोगों को आखिर में चालान देना ही पड़ा. रोहित अपने मित्र के साथ सीपी घूमने आए लेकिन बाइक से उतरते ही उनके मित्र ने मास्क उतार दिया. पास ही खड़े सिविल डिफेंस के स्टाफ ने बिना मास्क का फोटो खींच लिया. अब रोहित के मित्र को 2 हजार का चालान देना था लेकिन वो इस बात को मानने को तैयार ही नहीं हुए. कभी फोन करने का बहाना दिया तो कभी कहा कि हेलमेट उतारते समय उतर गया. हालांकि कोई तरीका काम नहीं आया. हिमांशु अपने 4 बच्चों को लेकर यहां घूमने आए. बच्चे मास्क उतारकर फोटो खींच रहे थे जो कि गलत है. ऐसे में हिमांशु बहस करने लगे कि बच्चे पानी पी रहे थे इसलिए मास्क उतार दिया. उन्हें बताया गया कि अगर चालान नहीं कटवाएंगे तो कानूनी कार्रवाई होगी. आखिर में उन्हें जुर्माना भरना ही पड़ा. इसी तरह यहां ऐसे कई लोग आए जो चालान नहीं कटवाने को लेकर बहस करते तो नजर आए लेकिन वे सारी बहस बेअसर ही रही. कोरोना के बढ़ते मामलों के कारण जुर्माना राशि बढ़ाने के बाद भी लोगों में जागरूकता की कमी देखी जा रही है. हालांकि सरकारी आदेशों का पालन बखूबी हो रहा है।