*प्लाट में भरे पानी में डूबने से मासूम की मौत*

*प्लाट में भरे पानी में डूबने से मासूम की मौत*

*लोनी।* कोतवाली क्षेत्र की अशोक विहार कालोनी में शनिवार दोपहर खेलते समय खाली प्लाट में भरे पानी में डूबने से मासूम की मौत हो गई। मृतक के स्वजन ने पोस्टमार्टम नहीं कराया है। स्वजन ने नगर पालिका अधिकारियों पर जल निकासी का समुचित प्रबंध न कराये जाने का आरोप लगाया है। पुलिस ने तहरीर आने पर मामले की जांच कर उचित कार्रवाई करने की बात कही है।

अशोक विहार कालोनी में सब्जी विक्रेता रहीस अहमद परिवार के साथ रहे हैं। उनके परिवार में पत्नी शबीबन, चार बेटी और एक ढाई वर्षीय बेटा सूफियान हैं। दो बेटियों की शादी हो चुकी है। उनके घर के पास एक प्लाट में पानी भरा है। बुधवार दोपहर उनका बेटा अपनी बहनों के साथ घर के बाहर खेल रहा था। खेलने के दौरान सूफियान का पैर फिसल गया, जिससे वह प्लाट में भरे पानी में गिर गया। बहनों ने उसके गिरने का ध्यान नहीं दिया। काफी देर तक उसके दिखाई न देने पर स्वजन ने उसे खोजना शुरू किया। मासूम के लापता होने की जानकारी मिलने पर गली के काफी लोग एकत्र हो गए। खोजबीन के दौरान एक व्यक्ति की नजर प्लाट में गई, जहां पानी में बच्चे के पैर दिखाई दिए। स्वजन ने लोगों की मदद से उसे बाहर निकाला। स्वजन उसे उपचार के लिए डाक्टर के पास लेकर पहुंचे। जहां डाक्टरों ने उसे जांच के बाद मृत घोषित कर दिया। लोगों ने घटना की सूचना पुलिस को दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव पोस्टमार्टम को भेजने की बात कही, लेकिन स्वजनों ने शव का पोस्टमार्टम कराने से इन्कार कर दिया। कोतवाली प्रभारी निरीक्षक ओम प्रकाश सिंह का कहना है कि यदि स्वजन तहरीर देते हैं, तो मामले की जांच कर उचित कार्रवाई की जाएगी।