अवैध खनन ओवरलोड चेकिंग मे पांच ओवरलोड वाहनों पर की गई कार्रवाई…
दो लाख के करीब वशूला गया राजस्व…
इटावा/उत्तर प्रदेश-: संयुक्त टास्कफोर्स के साथ बढपुरा पुलिस द्वारा चलाए गए अवैध खनन ओवरलोड चेकिंग अभियान मे एआरटीओ द्वारा की गई अवैध ओवरलोड मे पांच वाहनों पर कार्रवाई। बढपुरा क्षेत्र के स्थित उदी पुलिस पिकेट पर बीती रात संयुक्त टास्कफोर्स के साथ बढपुरा पुलिस ने अवैध खनन ओवरलोड के खिलाफ चलाया चेकिंग अभियान। चेकिंग के दौरान टास्कफोर्स टीम के साथ बढपुरा थाना प्रभारी जीवाराम यादव द्वारा पांच वाहनों को अवैध ओवरलोड होने पर बढपुरा थाना परिसर पर खडा कराया गया। वही पकडे गए अवैध ओवरलोड वाहनों पर एआरटीओ बृजेश कुमार यादव ने कार्रवाई कर दो लाख के करीब जुर्माना वशूल किया गया।
पत्रकार नितेश प्रताप सिंह की रिपोर्ट…