*बड़े पैमाने पर अवैध शराब बनाने के कारोबारियों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई :*
*65 कुन्तल लहन नष्ट, बीस की हुई गिरफ्तारी*
*कुशीनगर, नवंबर।* उत्तर प्रदेश के कुशीनगर में अवैध शराब बिक्री व परिवहन व निष्कर्षण के विरुध्द चलाये जा रहे अभियान के क्रम में शनिवार को जनपद कुशीनगर में पुलिस,आबकारी व राजस्व की संयुक्त टीम द्वारा 10 थानों क्रमशः थाना- पटहेरवा के पासी टोला, फाजिलनगर व मुसहरी टोला पुराना, थाना- कप्तानगंज के हसनगंज, थाना- तरयासुजान के सलेमगढ, पठानी टोला, डोमात, हरिहरपुर व तरयाकारी, थाना- तुर्कपट्टी के सपही तड़वां, थाना कोतवाली- पड़रौना के शाहपुर, थाना- कसया के हेतिमपुर, थाना- खड्डा के भेड़ीजंगल व रामपुर गोनहां, थाना- नेबुआ नौरंगिया के सवरहा बुजुर्ग, थाना- सेवरही के मंझरिया व थाना- हनुमानगंज के पनियहवा में बड़े पैमाने पर लगभग 65 कुन्तल लहन नष्ट किया। साथ ही सभी थानों द्वारा लगभग 3 कुन्तल अवैध कच्ची शराब के साथ 20 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया।