लूट के दौरान एटीएम में लगी आग, पांच लाख रुपये जले…
इटारसी, 23 अक्टूबर। इटारसी के आयुध निर्माणी परिसर स्थित सेन्ट्रल बैंक के एटीएम कोबीती रात बदमाशों ने लूटने का प्रयास किया। गैस कटर से काटने के दौरान एटीएम में आग लग गई। बदमाश तो भाग खड़े हुए लेकिन मशीन में रखे करीब पांच लाख रुपये जल गए। पथरोटा थाना प्रभारी प्रज्ञा शर्मा के मुताबिक मौके पर जले हुए कचड़े नोटों के अलावा गैस कटर व सिलेंडर मिला है। फिलहाल एटीएम को सील कर दिया गया है।
हिन्द वतन समाचार की रिपोर्ट…