इंजीनियरिंग में प्रवेश अब 30 नवम्बर तक…
भोपाल, 23 अक्टूबर। ऑल इंडिया काउंसलिंग ऑफ टेक्निकल एजुकेशन (एआईसीटीई) में अकादिमक सत्र 2020-21 सभी युनिवर्सिटी और इंस्ट्टीयूट में इंजीनियरिंग कोर्स में 30 नवम्बर तक एडमिशन की अनुमति दी है। वहीं, क्लासेस एक दिसंबर से शुरू होगी। स्टूडेंट्स एआईसीटीई की वेबसाइट पर विजिट कर कर रिवाइज्ड कैलेंडर चैक कर सकते हैं। इससे पहले तक एआईसीटई ने एडमिशन की अंतिम तारीख 20 अक्टूबर तय की थी, लेकिन अब इसे 30 नवम्बर कर दिया गया है। पहले इंजीनियरिंग फार्मेसी, आर्किटेक्चर का 16 अगस्त से शुरू होने वाला था लेकिन लेकिन कोरोना के कारण इसे स्थगित कर दिया गया।
हिन्द वतन समाचार की रिपोर्ट…