जिला जेल में दो बंदियों ने पी लिया एसिड…
बैतूल, 23 अक्टूबर। जिला जेल में हत्या और दुराचार के मामले में विचाराधीन दो बंदियों ने टॉयलट साफ करने के उपयोग में आने वाला एसिड पीकर जान देने का प्रयास किया। जेल परिसर में हड़कंप मच गया। दोनों बंदियों को जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया गया, जहां उपचारक बाद उनकी हालत खतरेसे बाहर बताई जा रही है। एक बंदी ने जेल प्रशासन पर प्रताडऩा का आरोप लगाया है, लेकिन जेल अधीक्षक इससे इन्कार कररहे हैं। जेल प्रशास बंदियों तक एसिड पहुंचाने की जांच कर रहा है।
हिन्द वतन समाचार की रिपोर्ट…