*केंद्रीय मंत्री रामविलास पासवान नहीं रहे…..*

*केंद्रीय मंत्री रामविलास पासवान नहीं रहे…..*

 

*दिल्ली के एस्कार्ट हाॅस्पिटल में चल रहा था इलाज: पार्थिव शरीर कल पटना ले जाएगा*

*नई दिल्ली।‌* केंद्रीय मंत्री रामविलास पासवान का आज रात दिल्ली में निधन हो गया है, वे 74 साल के थे। केंद्रीय मंत्री पिछले कुछ दिनों से बीमार थे और दिल्ली के एस्कॉर्ट हॉस्पिटल में भर्ती थे। उनके बेटे चिराग पासवान ने ट्वीट कर इस बात की जानकारी दी। पिता रामविलास पासवान के निधन के बाद चिराग ने ट्वीट किया- पापा….अब आप इस दुनिया में नहीं हैं लेकिन मुझे पता है आप जहां भी हैं हमेशा मेरे साथ हैं। मिस यू पापा।
रामविलास पासवान ने आखिरी बार 19 सितंबर को ट्वीट किया था। उन्होने अपने आखिरी ट्वीट में विदेश मंत्री एस जयशंकर की माताजी के निधन पर दुख प्रकट करते हुए कहा था- “विदेश मंत्री श्री एस जयशंकर जी की माताजी के निधन का दुखद समाचार प्राप्त हुआ। भगवान उनकी आत्मा को शांति दें और जयशंकर जी व समस्त परिवारीजनों को शोक की इस घड़ी में दुःख सहन करने का संबल प्रदान करें।
*कुछ दिन पहले ही हुई थी पासवान की हार्ट सर्जरी…..*
19467 में जन्मे केंद्रीय मंत्री राम विलास पासवान पिछले करीब एक महीने से दिल्ली के अस्पताल में भर्ती थे। एम्स में 2 अक्टूबर की रात को उनकी हार्ट सर्जरी की गई थी। यह पासवान की दूसरी हार्ट सर्जरी थी। तब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह और रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने चिराग पासवान को फोन कर उनके स्वास्थ्य के स्वास्थ्य के बारे में जानकारी ली थी।
*मोदी बोले- मैंने अपना दोस्त/सहकर्मी खो दिया…*
रामविलास पासवान मोदी सरकार में उपभोक्ता मंत्री थे। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उनके निधन पर ट्वीट कर शोक जताया, उन्होने अपने ट्वीट में लिखा- ”मैं बेहद दुखी हूं, हमारे देश में एक निर्वात पैदा हो गया है जिसे कभी भरा नहीं जा सकेगा। श्री रामविलास पासवान जी का निधन एक व्यक्तिगत नुक़सान है, “मैंने एक दोस्त और सहकर्मी खो दिया, वो एक ऐसे शख्स थे जो हमेशा ये सुनिश्चित करने को उत्सुक रहते थे कि हर गरीब एक सम्मानपूर्ण जीवन जी सकें।” (8 अक्तूबर 2020)
*”विशेष संवाददाता विजय आनंद वर्मा की रिपोर्ट, , ,*