*पढ़ी-लिखी बेटी की अधेड़ से शादी कराना चाहते थे परिजन*

*पढ़ी-लिखी बेटी की अधेड़ से शादी कराना चाहते थे परिजन*

*एसएसपी से शिकायत*

*मेरठ, 08 अक्टूबर।* दौराला क्षेत्र में परिजन एक पीढ़ी-लिखी युवती की शादी एक अधेड़ से करना चाहते है। इसके खिलाफ युवती ने गुरुवार को एसएसपी से शिकायत की है। एसएसपी ने मामले पर जांच बैठा दी है। एसएसपी कार्यालय में गुरुवार को पहुंची पीड़ित युवती ने बताया कि उसकी उम्र 27 वर्ष है और वह एमए कर चुकी है। पीड़िता का आरोप है कि उसके माता-पिता और भाई उसकी शादी जबरन 45 साल के अधेड़ से कराना चाहते हैं। जबकि वह खुले विचारों की है और अपना जीवन अपने तरीके से बिताना चाहती है। युवती ने आरोप लगाया कि कुछ दिन पहले उसके परिवार के लोगों ने एक खेत में ले जाकर उसकी हत्या का भी प्रयास किया। इतना ही नहीं उसके माता-पिता ने ही उसे अधेड़ के हवाले करते हुए उसके साथ दुष्कर्म कराने की कोशिश की। मगर उसकी जान और इज्जत बच गई। पीड़िता का कहना है कि इस घटना के बाद वह अपने घर से निकल गयी और वर्तमान समय में एक अज्ञात स्थान पर छिपकर रह रही है। पीड़िता का आरोप है कि इसके बावजूद उसके परिवार के लोग उसकी जान के दुश्मन बने हैं और दो दिन पहले भी परिजनों ने उसकी हत्या का प्रयास किया। शिकायत करने पर दौराला थाने की पुलिस ने इसे घरेलू मामला बताते हुए कार्रवाई करने से इंकार कर दिया। पीड़िता ने एसएसपी अजय साहनी से शिकायत करते हुए अपने ही परिवार के लोगों के खिलाफ करवाई की मांग की है। जिसके बाद पुलिस मामले की जांच में जुटी है।