एसएसपी आकाश तोमर ने पुलिस टीमों का उत्साह बढ़ाया…
इटावा/उत्तर प्रदेश-: एसएसपी आकाश तोमर के निर्देशन में क्राइम ब्रांच व जसवंतनगर थाना पुलिस ने शुक्रवार की रात संयुक्त रुप से कार्रवाई करते हुए सिरहौल नहर पुल के पास बनी मजार की आड़ में छिपे बैठे सात बदमाशों को घेराबंदी कर असलाहों के साथ धर दबोचा। पकड़े गए बदमाशों के पास से लोडर व एक बाइक के साथ भारी मात्रा में चोरी का माल भी बरामद किया गया। पुलिस ने इनके खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जेल भेजने की कार्रवाई की। पुलिस के हत्थे चढ़ा चोर गिरोह किसी घटना को अंजाम देने की फिराक में यहां छुपा बैठा हुआ था। इस सफलता पर एसएसपी ने पुलिस टीमों का उत्साहवर्धन बढ़ाया।
शुक्रवार की रात जसवंतनगर थाना प्रभारी निरीक्षक अंजन कुमार सिंह के नेतृत्व में क्षेत्र में वाहन चेकिंग की जा रही थी। तभी मुखबिर से पुलिस टीम को सूचना मिली कि आधा दर्जन असलहधारी बदमाश किसी बड़ी घटना को अंजाम देने की फिराक में सिरहौल पुल के पास बनी मजार की आड में छिपे बैठे है। इस सूचना पर थाना प्रभारी निरीक्षक ने एसओजी प्रभारी सत्येन्द्र यादव, सर्विंलास प्रभारी वीके सिंह को भी बदमाशों के होने की जानकारी दी। जिसके बाद दोनों टीमों ने कुछ ही देर बाद मौके पर पहुंचकर दविश दी तो सूचना सटीक निकली। पुलिस ने मजार के चारों तरफ से घेराबंदी करते हुए वहां छिपे बैठे सातों बदमाशों को घेर लिया। इस दौरान एक बदमाश ने पुलिस को देखकर लोडर लेकर भागने का प्रयास किया तो पुलिस ने उसे भी धर दबोचा। जब इनकी तलाशी ली गई तो इनके पास से अवैध शस्त्रों के साथ रेलवे लाइन के तारों के बंडल से भरा एक लोडर व बाइक भी बरामद हुई। मोटरसाइकिल व लोडर के संबंध में पूछताछ करने पर अभियुक्त प्रपत्र दिखाने में असमर्थ रहे। पूछताछ में पकड़े गए बदमाशों ने बताया कि मोटरसाइकिल चोरी की जिसे हम नम्बर प्लेट बदलकर चलाते है और बीते दिनों भरथना से चुराया था। साथ ही लोडर की नम्वर प्लेट बदलकर हम लोग चोरी का सामान लादकर बेचा करते थे। आज भी वह चोरी की घटना को अंजाम देने की फिराक में यहां छिपे हुए थे। पुलिस के हत्थे चढ़े बदमाशों में बसरेहर के अभिनयपुर अहलादपुर निवासी सुमित यादव उर्फ मोटा उर्फ मोटे, कृष्णकान्त तिवारी उर्फ कृष्णा, देवेन्द्र यादव उर्फ गोलू व योगेश यादव उर्फ कल्लू के साथ कोतवाली के मोहल्ला गाड़ीपुरा निवासी मोनू उर्फ नवील अहमद, मो. फहीम उर्फ बाबा तथा अजीत कुमार जाटव निवासी ग्राम नगला छत्ते थाना वैदपुरा को गिरफ्तार किया। इन सभी के खिलाफ विभिन्न थानों में आधा दर्जन से अधिक मुकदमें दर्ज हैं। थाना जसवंतनगर पर इनके खिलाफ चोरी व आम्र्स एक्ट की धाराओं में मुकदमा दर्ज कर इन्हें जेल भेजने की कार्रवाई की गई। इन लोगों ने बताया कि सामान की चोरी करके कबाड़े में चोरी का माल खरीदते व बेंचते हैं। पकड़े गए बदमाशों के पास से एक तमंचा, दो जिंदा कारतूस के साथ छह नाराजज छुरा, सब्बल, सरिया, दो हथौड़ा, प्लास, आरी ब्लेट, आरी सेट, छैनी, छह मोबाइल, एक मोटर साइकिल व लोडर फर्जी नम्बर प्लेट चोरी की बरामद की गई।
पत्रकार नितेश प्रताप सिंह की रिपोर्ट…