मॉडल पार्क के उद्घाटन में सूखे पौधे देख डीएम हुईं नाराज…
इटावा/उत्तर प्रदेश-: ऊसराहार मांडल पार्क के शुभारंभ में सूखे पौधे देख जिलाधिकारी हुईं नाराज, महिला ग्राम प्रधान के मौके पर उपलब्ध न होने पर पति से किया सवाल, आजीविका मिशन के तहत महिलाओं को और अधिक रोजगार उपलब्ध कराए जाएं।
ताखा के नगला ढकाऊ में मॉडल पार्क के उद्घाटन में आईं डीएम श्रुति सिंह ने पार्क में रोपे गये पौधे सूख जाने को लेकर नाराजगी जाहिर करते हुए मौके पर मौजूद अधिकारियों और ग्राम प्रधान से जबाव तलब किया,कार्यक्रम स्थल पर महिला ग्राम प्रधान के मौजूद नहीं होने पर महिला प्रधान के पति से आगे के कार्यक्रमों में महिला प्रधान की सहभागिता करने के निर्देश दिए इसके बाद जिलाधिकारी ने गुजराती गांव में आजीविका मिशन की महिलाओं से वार्ता करके उनके कार्यों के सम्बंध में जानकारी ली जिलाधिकारी ने पुरैला गांव जाकर महिला समूहों के कार्यों के बारे में पूछताछ की बारातघर में सिलाई प्रशिक्षण की महिलाओं से ड्रेस सिलाई के बारे में पूछने पर समूह की महिला दीपशिखा ने बताया कि कई स्कूलों में ड्रेस वितरित कर दी गयी है बाकी की सिलाई की जा रही है जिस पर जिलाधिकारी ने महिलाओं की तारीफ की और महिला समूहों से जुड़ी महिलाओं के लिए और अधिक रोजगार परक कार्यक्रम चलाने के निर्देश दिए इसके बाद जिलाधिकारी ने सरसईनावर के वेटलेंड परिसर का निरीक्षण किया, यहां वनाए गये वाच टावर पर चढकर वेटलेंड परिसर की भौगोलिक स्थिति का जायजा लिया और वनविभाग के अधिकारियों को वेटलेंड परिसर में पानी की आपूर्ति और सफाई व्यवस्था को बेहतर करने के निर्देश दिए। इस मौके पर मुख्य विकास अधिकारी राजा गणपति आर, उपजिलाधिकारी ताखा सत्यप्रकाश, खंड विकास अधिकारी पीएन यादव, एडीओ डीसी आजीविका मिशन अंबेड, एडीओ एनआरएचएम, सुरेश सैनी, व्लाक मैनेजर राहुल कुमार, ग्राम पंचायत अधिकारी अनुज श्रीवास्तव, थानाध्यक्ष सतीश यादव मौजूद रहे।
पत्रकार नितेश प्रताप सिंह की रिपोर्ट…