भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा ने प्रधानमंत्री के जन्मदिन को सेवा सप्ताह के रूप में रक्तदान करके मनाया…
बहेड़ी विधायक ने सभी रक्त दाताओं को दीवार घड़ी भेंट कर सम्मानित किया…
बरेली/उत्तर प्रदेश भारतीय जनता पार्टी अल्पसंख्यक मोर्चा के कार्यकर्ताओं को माननीय प्रधानमंत्री जी के जन्मदिन अवसर पर आयोजित रक्तदान शिविर में रक्तदान कर देश और समाज को उपहार में दिया। भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा के जिलाध्यक्ष परवेज़ मियां नें बताया कि आज का हमारा यह रक्तदान शिविर अत्यंत सफल रहा।कोविड 19 के दिशा निर्देश केअनुसार सबसे पहले थर्मल स्क्रीनिंग,फिर हाथों को पेडल सैनिटाइजर से साफ करने बाद,यदि किसी के पास मास्क नहीं था तो उनको मास्क देकर सोशल डिस्टेंस का पालन करते हुए सुबह 10 बजे प्रारंभ हुआ यह शिविर शाम 3:30 बजे खत्म हुआ,शिविर में आदरणीय जिला अध्यक्ष पवन शर्मा,डॉ प्रमेंद्र माहेश्वरी मंत्री, बहेड़ी विधायक छत्रपाल गंगवार, ज़िला उपाध्यक्ष/मीडिया प्रभारी अरशद पठान,भाजपा कार्यकर्ता सय्यद अरशद हुसैन,भाजपा कार्यकर्ता नाज़िम सहित70 कार्यकर्ताओं ने अपना रक्तदान किया।इनमें कुछ प्लाज्मा डोनर्स भी मिले सभी दान दाताओं को प्रशस्ति पत्र और उपहार में एक दीवार घड़ी भी प्रदान की गई। वहीं रक्तदान शिविर के आयोजक डॉ प्रमेंद्र माहेश्वरी ने बताया कि आज के इस शिविर में जिन्होंने रक्तदान किया है उन सभी को जरूरत पड़ने पर हमारे अस्पताल द्वारा बिना एक्सचेंज ब्लड दिया जाएगा,मुझे लगता है आज का दिन सार्थक हुआ क्योंकि आज प्रधानमंत्री जी के मन का काम हुआ यह रक्त जरूरतमंद मरीजों के काम आएगा और भाजपा का कार्यकर्ता उस जरूरतमंद मरीज के परिवार के सदस्य की भांति उस मरीज के काम आएगा।यही किसी भी राजनैतिक दल का कर्तव्य भी है।
संवाददाता-इमरान खान(अरशद पठान) की रिपोर्ट…