दुनिया में हिंदी भाषा चौथी सबसे अधिक बोली जाने वाली भाषा…
हिंदी के सजग प्रहरी डा. कुश चतुर्वेदी को किया सम्मानित…
इटावा/उत्तर प्रदेश-: दुनिया में हिंदी भाषा चौथी सबसे अधिक बोली जाने वाली भाषा है भारत में विभिन्न भाषाएं बोली जाती हैं, लेकिन सबसे ज्यादा हिंदी भाषा बोली, लिखी व पढ़ी जाती है। हिंदी दिवस के अवसर पर जनपद में हिंदी भाषा को एक अलग पहचान दिलाने के लिये किये गये उत्कृष्ट प्रयास में इस्लामिया इंटर कॉलेज के हिंदी के प्रवक्ता डॉ. कुश चतुर्वेदी को जनपदीय अभिभावक संघ माध्यमिक शिक्षा कानपुर मंडल के अध्यक्ष आकाशदीप जैन बेटू ने शॉल ओढ़ाकर, तिरंगा,पटका व पगड़ी पहनाकर कोरोना संक्रमण के चलते प्रशासनिक गाइड लाइन का पालन करते हुये सम्मानित किया। जैन ने बताया डॉ. कुश चतुर्वेदी के हिंदी साहित्यिक अवदान पर जीवाजी विश्वविद्यालय ग्वालियर ने वर्ष 2014 में पीएचडी की उपाधि भी प्रदान की है। हिंदी सेवा निधि के सारस्वत समारोह में इनकी लिखी हिंदी वंदना को संगीतमय प्रस्तुति के माध्यम से काफी सराहा गया अनेक साहित्यकारों, गीतकारों के गीतों का संपादन कर उनके ऑडियो कैसेट प्रसारित करने वाले डा. चतुर्वेदी ने विविध माध्यम से साहित्यिक सांस्कृतिक प्रतिभाओं को पल्लवित करने का काम किया है एक प्रवीण कवि और साहित्यकार के रूप में वर्ष 2013 में इन्हें यूनाइटेड किंगडम के विभिन्न देशों, शहरों में देश का प्रतिनिधित्व करने का अवसर मिला है इतना ही नहीं इनकी साहित्यिक सेवाओं की यूके हिंदी समिति, काव्यरंग नौटघम तथा कृति यूके में इन्हें सम्मानित किया जा चुका है। जनपद में सबसे कम उम्र में राष्ट्रीय और प्रदेश स्तर पर कई बार सम्मानित होने का सौभाग्य डा. कुश चतुर्वेदी को मिला है। 1992 में बालकंजी इंटरनेशनल ने इन्हें राष्ट्रीय युवा कवि एवार्ड 1995 में उत्तर प्रदेश हिंदी संस्थान बाल कृष्ण शर्मा नवीन पुरस्कार 2004 में बाबूराव विश्व पराडकर सम्मान सहित उत्तर प्रदेश हिंदी साहित्य सम्मेलन युवा प्रकोष्ठ ने नरेंद्र मोहन पत्रकारिता भूषण सम्मान से इन्हें सम्मानित किया जा चुका है। इनके द्रारा दो दर्जन से अधिक हिंदी साहित्य पर पुस्तके लिखी गई है। इस अवसर पर इस्लामिया इंटर कॉलेज के प्रबंधक मोहम्मद अल्ताफ, प्रधानाचार्य गुफरान अहमद, उप प्रधानाचार्य साकिब अली खान, अध्यापक फजल युसुफ आदि मौजूद रहे।
पत्रकार नितेश प्रताप सिंह की रिपोर्ट…