पुलिस के हाथ लगी एक बड़ी सफलता…
उधम सिंह नगर किच्छा पंजीकृत मुकदमा FIR – 250/ 20 धारा 307 /34 /504 /506 आईपीसी जो कि दिनांक 31/8 /20 को हुई घटना के संबंध में वादी मुकदमा गगनदीप सिंह पुत्र स्वर्ण सिंह निवासी वीरू नगला किच्छा द्वारा पंजीकृत कराया गया था के क्रम में पुलिस द्वारा पता रस्सी सुराग रस्सी करते हुए आज दिनांक 9/9/20 को प्रातः नालंदा स्कूल के पास लालपुर किच्छा में मुकदमा उपरोक्त के अभियुक्त (1)सिमरन दीप सिंह पुत्र अजमेर सिंह निवासी ग्राम नोडांडी थाना बहेड़ी जिला बरेली व (2) आशु भंडारी उर्फ आशुतोष भंडारी पुत्र भूपाल सिंह निवासी मेहराया रोड लालपुर थाना किच्छा जिला ऊधमसिंह नगर, को मय दो तमंचे क्रमशः 12 बोर दो जिंदा कारतूस वह 315 बोर एक जिंदा कारतूस के गिरफ्तार किया गया जिनको बाद गिरफ्तारी माननीय न्यायालय पेश किया जा रहा है
पुलिस टीम
(1)एसएसआई श्री भुवन चंद्र आर्य (2) चौकी प्रभारी दरऊ एसआई रमेश चंद्र बेलवाल
(3)का0 गोरखनाथ
(4)कां0संजीव कुमार
(5)कां0मनोज कुमार
पत्रकार मुस्तकीम मलिक की रिपोर्ट…